Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

भरतपुर एसीबी टीम पर सवाल… धौलपुर एसीबी टीम की कार्रवाई, पटवारी को 4000 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

REPORT TIMES: राजस्थान में लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम भ्रष्ट पटवारियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. एक दिन पहले बारां जिले में एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जो 4500 रुपये की रिश्वत ले रहा था. पटवारी ने ट्यूबवेल मुआवजा को लेकर रिश्वत की मांग की थी. वहीं अब भरतपुर में एक पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पटवारी ने 4 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी की टीम को पटवारी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद पटवारी तुलाराम को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. हालांकि सबसे आश्चर्य की बात यह है कि भरतपुर में धौलपुर की एसीबी टीम ने कार्रवाई की है.

प्रमाण पत्र के लिए मांगी थी रिश्वत

एसीबी के मुताबिक यह कार्रवाई धौलपुर एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई. बताया गया है कि पटवारी तुलाराम ने हैसियत प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने धौलपुर एसीबी को इसकी शिकायत की. धौलपुर एसीबी की टीम ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद ट्रैप कार्रवाई के जरिए पटवारी तुलाराम को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं एसीबी की टीम पटवारी तुलाराम से पूछताछ कर रही है.

वहीं इस पूरे मामले में भरतपुर एसीबी की टीम सवालों के घेरे में आ गई है. भरतपुर में एसीबी टीम के बजाए धौलपुर से आई हुई एसीबी की टीम ने जिले में कार्रवाई की है. ऐसे में भरतपुर एसीबी की टीम की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Related posts

निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों का कार्य बहिष्कार, ज्ञापन दिया

Report Times

चिड़ावा में किसान मेला: किसानों को बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर जिलास्तरीय किसान मेला चार को, खरीफ फसल और आधुनिक खेती पर रहेगा फोकस

Report Times

वॉशरूम में थी वंदना तो बची जान, बेहोश निवास की आंखे खुली तो दिखा लाशों का अंबार, चश्मदीदों ने बताई हादसे की खौफनाक आपबीत

Report Times

Leave a Comment