REPORT TIMES
राजस्थान के पाली जिले में एक हैड कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में हैड कांस्टेबल एक बुजुर्ग महिला को ठोकर मारता दिखाई दे रहे हैं। लाइव हिंदुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि बेटे को बचाने की जुगत में पुलिस स्टेशन के बाहर बैठी बुजुर्ग के बीच की कहासुनी है। कुछ देर बाद हेड कांस्टेबल उमराव महिला को लात मारता है।
महिला गेट से नहीं हटी तो मार दी ठोकर
बताया जा रहा है कि घटना जिले के जैतारण उपखंड के आनंदपुर कालू थाना स्थित बलाड़ा गांव की है। दरअसल, चामुंडा देवी नाम की बुजुर्ग का बेटा चौकी में बंद यहीं पर अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल चौकी के बाहर बैठी बुजुर्ग को थाने के गेट से हटने को कहता है। महिला नहीं हटती है फिर वो वर्दी का रौब झाड़ लात चला देता है। इस वायरल वीडियो की सत्यता की लाइव हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करता है।
नए डीजीपी की नसीहत बेअसर
बता दें, राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता की पहले भी घटना होती रही है। लेकिन इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। राज्य के नए डीजीपी उमेश मिश्रा ने पद संभालते ही पुलिस कर्मियों को ईमानदारी के साथ काम करने की नसीहत दी थी, लेकिन नए डीजीपी की नसीहत का असर पुलिस कर्मियों पर दिखाई नहीं दे रहा है।