REPORT TIMES
राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानि की SOG ने प्रदेश के उदयपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम की कार्रवाई में जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दावा है कि आरोपी ने एक कंपनी का सर्वर हैक करके 15 लाख हिंदू महिलाओं का डेटा इस्लामिक देशों में भेजा और वहां बेचा भी. दरअसल जब 24 अप्रैल को एक हैकर ने क्लाथ ब्रांड के कंपनी को मेल करके धमकी दी और कहा कि उसके कंपनी के सर्वर को हैक कर 15 लाख लोगों का डेटा चुरा लिया गया. इसके अलावा हैकर ने 16 मई को कंपनी को हैशटैग कर ट्वीट किया कि कंपनी से 15 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा लीक हो गया है.
जिसे इस्लामिक देशों में भेजा और बेचा जा रहा है. फिर कुछ दिन बाद उसने 24 मई को धमकाकर कंपनी से 1500 डॉलर वसूल लिए और 25 मई को कंपनी का मेल ट्वीट भी कर दिया. अपने ट्वीट में आरोपी ने लिखा कि, 40 लाख हिन्दू लड़कियों के डाटा हैं जो डार्क वेब, मुस्लिम देशों में बेचे जा चुके हैं.पढ़कर और लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी,मैंने अपना कर्तव्य निभाया. इसके बाद कंपनी की तरफ से शिकायत पर पुलिस ने हिंदुवादी बताने वाले अपराधी को पकड़ लिया है.