Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

”आपकी सरकार की नाकामी है’ नीरज के परिवार ने भाजपा नेताओं से कहा- “यहां सिक्योरिटी लगा कर क्या करेंगे”

REPORT  TIMES:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी की मौत पर पूरा राजस्थान शोकाकुल है.  उनके मॉडल टाउन स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं तक ने नीरज को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी.

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज के परिवार की महिला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि यह आपकी सरकार का फेल्योर है, अब यहां सिक्योरिटी दे कर क्या करेंगे?

सीएम ने नीरज की मां से मुलाकात की 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीरज की मां और परिवार से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो कायराना हरकत की गई है, उसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. मोदी सरकार ने पहले भी कड़े फैसले लिए हैं, और अब देश की भावना का सम्मान करते हुए और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. आतंकियों का हिसाब अब भी बाकी है.

यह कायराना हमला देश की एकता पर प्रहार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को न स्वीकार करेगा, न बर्दाश्त करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कायराना हमला देश की एकता पर प्रहार है. शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश लौटते ही कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. इस बैठक में कड़े फैसले लिए गए, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है.

चंड़ीगढ़ में शादी में शामिल हुए, फिर घूमने निकले थे नीरज

मृतक नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह दोस्त की शादी के लिए 16 अप्रैल को चंडीगढ़ आए थे. शादी में शामिल होने के बाद नीरज चंडीगढ़ से शिमला गए और फिर वहीं से 21 अप्रैल को नीरज अपनी पत्नी और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंच गए. चाचा के मुताबिक, हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी है.

जिस समय नीरज को आतंकवादियों ने गोली मारी, उस समय पत्नी आयुषी उनके साथ ही थी. आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा. फिर पत्नी को हटाया और नीरज को गोली मार दी. नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी के साथ हुई थी

Related posts

ये कहां का न्याय ? बुजुर्ग पर टोंक पुलिस की बर्बरता, लाठियों से पीटकर जमीन पर घसीटा

Report Times

सोने ने मारी छलांग, 88000 के पार पहुंचा दाम, चांदी में दिखा बंपर उछाल

Report Times

हरियाणा में पास, राजस्थान में दूर, NDA पर चौटाला की चोट, JJP से BJP को क्या होगा नुकसान?

Report Times

Leave a Comment