Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम से मारपीट, वर्दी फाड़ी, ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गाड़ी को तोड़ा, FIR दर्ज

REPORT TIMES: राजस्थान के भरतपुर जिले में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर शुक्रवार रात हमला हो गया. भुसावर थाना इलाके में वन कर्मियों से न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई. खनन कर्ताओं ने सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़ दिया और फिर मौके से फरार हो गए. इसके बाद वनपाल ने भुसावर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.

8-10 खनन कर्ताओं ने किया हमला

थानाधिकारी नरेश चन्द शर्मा ने बताया, ‘सीताछेड़ नाका पर तैनात वनपाल नरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें बयाना के फोरेस्ट रेंजर ने वनक्षेत्र में जेसीबी मशीन से खुदाई करने और ट्रैक्टर-ट्रोली में खंडा पत्थर भरकर क्रेशर पहुंचाए जाने की जानकारी देते हुए उसे रुकाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद वन विभाग की टीम हथौड़ी पहुंची और वहां मौजूद 8-10 लोगों को अवैध खनन बंद करने के लिए कहा. इसके साथ ही सीजर चस्पा करने की कार्रवाई की गई और वन रक्षक से वीडियो भी रिकॉर्ड करवाया गया.

‘ट्रैक्टर से सरकारी गाड़ी को तोड़ा’

कुमार ने आगे बताया, ‘वीडियोग्राफी से अवैध खनन कर्ता नाराज हो गए और उन्होंने फोन छीनने की कोशिश करते हुए वनकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी और फिर वर्दी फाड़ दी. इसके बाद सभी खनन कर्ताओं ने वन विभाग की टीम के ऊपर पथराव किया. जब वन विभाग की टीम बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी देने लगी तो खनन कर्ताओं ने फोन छीन लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. फिर दो ट्रैक्टरों से जानबूझकर राजकीय वाहन को टक्कर मारी गई. इस दौरान स्टाफ ने इधर-उधर होकर अपनी जान बचाई. इसके बाद वे सभी वहां से भाग गए.’

Related posts

अक्षय तृतीया से पहले महंगा हुआ सोना

Report Times

अयोध्या से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था : आरएसएस, विहिप, बजरंगदल आदि के कार्यकर्ताओं का हुआ स्वागत 

Report Times

मौत से सबक या सख्ती… बच्चों को खास कॉम्बिनेशन वाला कफ सीरप देना कितना खतरनाक?

Report Times

Leave a Comment