Report Times
latestOtherकार्रवाईजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सतर्कता, कश्मीर घाटी में 48 टूरिस्ट साइट बंद

REPORT TIMES: पहलगाम आतंकी हमले की वजह से एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी के कुछ पर्यटन स्थलों को कुछ समय के लिए विराम दिया गया है. टूरिस्ट्स के सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में स्थित करीब 50 सार्वजनिक पार्क और गार्डन को बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने वहां जाने वाले टूरिस्टों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर कश्मीर में 87 सार्वजनिक पार्क और 48 गार्डन को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा समीक्षा एक लगातार होने वाली प्रक्रिया है और आने वाले दिनों में और भी कई जगहों को लिस्ट सूची में जोड़ा जा सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि बंद किए गए पर्यटक स्थल कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में हैं. खासतौर पर इनमें पिछले 10 सालों में खोले गए कुछ नए स्थल भी शामिल हैं. पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित स्थानों में दूषपथरी, कोकरनाग, दुक्सुम, सिंथन टॉप, अच्छाबल, बंगस घाटी, मार्गन टॉप और तोसामैदान शामिल हैं.

औपचारिक आदेश नहीं है जारी

बंद किए गए इन पर्यटकों को लेकर अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह का औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, के लिए इन स्थानों पर पर्यटकों की एंट्री को रोक दिया गया है. दक्षिण कश्मीर के कई मुगल गार्डन के मामले में इन स्थानों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

इन पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला पहलगाम रिसॉर्ट के बैसरन मैदान में आतंकवादियों की ओर से 26 लोगों की मौत के बाद लिया गया है. मरने वाले लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. 22 अप्रैल को इन सभी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मरने वाले 26 लोगों में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल हैं. द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने शुरू में हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में वो अपने बयान से मुकर गया. इस हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया है. इस हमले के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ा दिए गए हैं.

टूरिज्म सेक्टर पर पड़ेगा प्रभाव

एक ओर जहां पहलगाम घटना के बाद भी कुछ लोग जम्मू कश्मीर में जाने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं ज्यादा संख्या में लोगों ने यहां जाने के अभी के प्लान को टाल दिया है. ऐसे में इन टूरिस्ट प्लेसेज के बंद होने से वहां के टूरिज्म सेक्टर पर प्रभाव पड़ेगा.

Related posts

जयपुर: शिवदासपुरा थाना इलाके में एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

Report Times

बेटी की बिंदोरी:पहले पहनी पिता की पगड़ी और अब बहनों ने शादी से पहले पहनाया साफा, घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी

Report Times

काफी वर्षों पुराने रास्ते को खुलवाने की मांग

Report Times

Leave a Comment