Report Times
latestOtherखाटूश्यामजीज्यश्रीश्यामटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए बड़ी खबर, मंदिर पहुंचने से पहले जान लें

REPORT TIMES: राजस्थान में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं भीषण गर्मी के बीच भी खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बीच खाटूश्यामजी मंदिर के पट के बंद करने को लेकर अहम घोषणा की गई है. अगर आप खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो पट बंद को लेकर नया अपडेट जरूर जा लें. दरअसल खाटूश्यामजी मंदिर का पट अब रोजाना दो घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की गई है.

खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी ने घोषणा कर बताया है कि दोपहर में 2 घंटे तक मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे. इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है.

दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक बंद रहेगा पट

भीषण गर्मी में श्याम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी ने दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक मंदिर के पट श्याम भक्तों के दर्शन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. जिससे की भक्तों को दोपहर में लाइनों में खड़े ना रहना पड़े, साथ ही पैदल आने वाले भक्तों इस तप्ती धरती पर नंगे पांव ना चलना पड़े.

विशेष दिनों में खुला रहेगा पट

हालांकि भक्तों के लिए भीड़ वाले दिनों शनिवार, रविवार और एकादशी और द्वादशी पर मंदिर खुला रहेगा. इन सभी दिनों मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन भक्त नियमित रूप से कर सकेंगे.

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि गर्मी से बचाव के लगभग सभी उपाय किए गए हैं लेकिन फिर भी श्याम मंदिर कमेटी ने  भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए दोपहर 2 घंटे मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है जिससे कि भक्तों को असुविधा ना हो और साथ ही बाबा श्याम को भी अब इस भीषण गर्मी में दो घंटे का आराम मिलेगा.

30 अप्रैल की रात को बंद होगा पट

बता दें, अमावस्या और विशेष त्योहारों पर बाबा खाटूश्यामजी का तिलक और सेवा पूजा होती है. इस दौरान मंदिर का पट 18 से 19 घंटे तक बंद रखा जाता है. अक्षय तृतीया को लेकर अब 30 अप्रैल की रात 10 बजे खाटूश्यामजी मंदिर का पट बंद होगा और 1 मई की शाम 5 बजे पट को खोला जाएगा.

Related posts

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर में दिनदहाड़े गैंगस्टर मर्डर मामले में गहलोत सरकार को लिया निशाने पर

Report Times

बिहार की तरह राजस्थान में भी होगी जाति जनगणना, CM गहलोत का बड़ा ऐलान

Report Times

CM भजनलाल की नई ट्रांसफर नीति, दो साल का प्रतिबंध

Report Times

Leave a Comment