Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

अलवर जेल में लॉरेंस गैंग के शूटर के पास से मिला मोबाइल, आरोपी को तुरंत जयपुर किया शिफ्ट; जांच में जुटी पुलिस

REPORT TIMES: राजस्थान में अलवर जिले की जेल से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां जिले की सेंट्रल जेल में लॉरेंस गैंग के शूटर से तलाशी में मोबाइल मिला. जांच के बाद प्रोडेक्शन वारंट पर उसे गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार जेल में अचानक तलाशी शुरू कि गई.

जिसके दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सुनील उर्फ सोनू के कब्जे से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर सुनील को गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.

अचानक चेकिंग में मिला मोबाइल और सिम कार्ड

कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोरमुकुट ने बताया कि 11 अप्रैल को सेंट्रल जेल में सुरक्षा के तहत सघन तलाशी चेकिंग अभियान चलाया था. जिसमें बंदी सुनील और जयंत के पास मोबाइल फोन सिम कार्ड मिले थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने कोतवाली थाने पर मामला दर्ज कराया.

जिसके बाद जयंत को जयपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही पुलिस ने सुनील निवासी मित्राउ, साउथ वेस्ट दिल्ली को भी जेल से गिरफ्तार किया और उससे अब पूछताछ की जा रही है.

हत्या के मामले में सजा काट रहा आरोपी

सुनील वर्ष 2020 से लॉरेंस गैंग से सदस्य के रूप में जुड़ा हुआ है. वह वर्तमान में अलवर के कोट कासिम क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में सजा काट रहा है. उसके खिलाफ हत्या धारा 303 हत्या के प्रयास धारा 307 लूट और गैंगवार सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. मामले को गंभीरता  लेते हुए इसकी जांच की जा रही है.

Related posts

जयपुर के JLN पर सीवरेज बहता देख LSG सचिव ने रोकी कार:दौरे पर निकले थे; जवाब मांगा तो जिम्मेदारों ने साध ली चुप्पी

Report Times

चिड़ावा एसडीएम ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण  सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए एसडीएम

Report Times

राजस्थान में हाई अलर्ट के बाद लिए गए 10 एहतियाती फैसले, यहां देखें लिस्ट

Report Times

Leave a Comment