Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

नौकरी लगी तो प्रेम‍िका ने द‍िया धोखा, प्रेमी ने चला दी गोली; बस स्‍टैंड पर खड़ी दूसरी युवती को लगी

REPORT TIMES: राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार (5 मई) को एक युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर गुस्से में आकर बस स्टैंड पर देसी पिस्टल से गोली चला दी.  गोली प्रेमिका को नहीं लगी, बल्कि उसके पास खड़ी एक अन्य युवती को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.  युवक ने इसके बाद खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल पाई.  मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.  घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रेमिका से दूरी के कारण था नाराज

आरोपी युवक लोकेश शर्मा, दौसा जिले के महारिया गांव का मूल निवासी है, और वर्तमान में जयपुर के गोपालपुरा शिव कॉलोनी में रह रहा है. उसकी प्रेमिका ने कुछ दिनों से उससे दूरी बना ली थी और बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह नाराज़ था.  इसी कारण वह जयपुर से भीलवाड़ा आया और प्रेमिका की हत्या का इरादा लेकर उसे बस स्टैंड पर मिलने बुलाया.

दोपहर करीब सवा एक बजे बस स्टैंड की बुकिंग विंडो के पास उसने देसी पिस्टल से फायर कर दिया.  गोली चलते ही प्रेमिका साइड हो गई और गोली पीछे खड़ी कोटा निवासी युवती रुहाना बानो को जा लगी.

घायल युवती की हालत अब स्थिर

घायल रुहाना बानो को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.  वहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली निकाल दी, जो पेट और कमर के बीच फंसी थी.  अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

“नौकरी लगी तो मुंह मोड़ लिया” 

पुलिस पूछताछ में लोकेश शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र की युवती से उसकी जान-पहचान जयपुर में कृषि प्रशिक्षण के दौरान हुई थी.  लोकेश एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था और दोनों साथ रहने लगे थे.  उसने आर्थिक रूप से भी उसकी मदद की थी.  दिसंबर 2024 में युवती की कृषि विभाग में सुपरवाइज़र के पद पर नियुक्ति हो गई, जिसके बाद उसने दूरी बना ली.

Related posts

चिड़ावा: 12वीं बोर्ड टॉपर दिव्यांग छात्र का सम्मान

Report Times

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा; आखिरी मैच में टीम इंडिया ने किया कमाल

Report Times

संजय दाधीच, योगेन्द्र कटेवा सहित कई प्रतिभाएं शेखावाटी रत्न सम्मान से सम्मानित

Report Times

Leave a Comment