REPORT TIMES: भारत ने हवाई युद्धाभ्यास के लिए NOTAM जारी किया है. कल यानी बुधवार को भारत पाकिस्तान सीमा पर हवाई युद्धाभ्यास करेगा. भारत-पाकिस्तान दक्षिणी सीमा पर यह अभ्यास होगा. भारतीय वायुसेना कल से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी. इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित कई लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे. दरअसल, कल भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कई जिलों में मॉक ड्रिल हो सकती है. ऐसे में भारत ने पहले ही नोटम जारी कर दिया है.
क्या होता है NOTAM?
नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम यानी NOTAM यह एक प्रकार का नोटिस है जो पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करता है ताकि अभ्यास के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो. इसका उद्देश्य उड़ान सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है. नोटम को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों के अनुसार जारी किया जाता है और यह उड़ान योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
7 मई को 295 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोमवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया था. कल यानी बुधवार को देश के 295 जिलों में हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल होगी. इसका मकसद नागरिकों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग देना है. मॉक ड्रिल में सायरन टेस्ट, ब्लैकआउट मैनेजमेंट का अभ्यास शामिल है.
54 साल बाद देश में पहली बार मॉक ड्रिल हो रही है. इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय इतने बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल हुई थी. पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत के बदले की तैयारियों से पाकिस्तान घबराया हुआ है. कल होने वाले मॉक ड्रिल में लोगों को सिविल डिफेंस और आपातकालीन स्थिति से निपटने के तरीके बताए जाएंगे.