REPORT TIMES: 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान पर भारत की तरफ से किए गए हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में हलचल काफी तेज है. हमने देखा कि आज सेना की तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता में भी शामिल रहे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफतौर पर कहा कि स्थितियां तेजी से बदल रही हैं और हम इस पर और जानकारी आगे देंगे.
इस तरह के बदलते घटनाक्रम के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों की बैठक बुलाई है. इस बैठक को गृहमंत्री अमित शाह लेंगे. ये बैठक अब से बस कुछ ही मिनटों के बाद दोपहर दो बजे होगी. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग में शामिल होंगे.