Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जोधपुर में 4 नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की व्यापारी की हत्या, CCTV खंगाल रही पुलिस

REPORT TIMES 

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या कर दी गई. जिले के चेराई गांव में व्यापारी की हत्या के बाद लोगों में गजब का आक्रोश है. पालीवाल ब्राह्मण समाज के लोगों ने गांव में धरना दे दिया है. इस मामले को लेकर आक्रोश जता रहे हैं. इस बीच, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें 4 नकाबपोस बदमाश हाथों में सरिया लिए भागते व व्यापारी पर हमला करते नजर आ रहे हैं.सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि किस प्रकार बेखौफ बदमाश सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर व्यापारी को घायल कर भाग रहे हैं. हमले के कुछ ही देर बाद व्यापारी मौके पर ढेर हो जाता है. इस घटना को देख आसपास के लोग सदमे में हैं. आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

गाली देने को लेकर हुआ विवाद

सोमवार (22 मई) को शाम के 4 बजे सुरेश बिश्नोई व उसका एक अन्य साथी बाइक पर चेराई से एकल खोरी गांव जा रहे थे. इसी दरमियान एखलखोरी रोड पर स्थित पत्थर काटने के कट्टर पर उसके मालिक प्रेमाराम वह प्रेम सिंह बैठे हुए थे. बाइक पर जाते हुए सुरेश विश्नोई व उसके साथी को गाली दी. तब यह दोनों उनके पीछे गए. गाली देने का कारण पूछा.

हाथ में सरिया लेकर आया

तब इन लोगों के बीच सामान्य धक्का-मुक्की हुई. थोड़ी देर बाद प्रेम सिंह के पिताजी व सुरेश विश्नोई के पिताजी चेराई आ गए. आपस में राजीनामा कर लिया. बुधवार को सुरेश विश्नोई व उसके अन्य 3 साथी पत्थर काटने की मशीन पर आए. उनके हाथों में लोहे के सरिए थे.

श्याम पालीवाल की मौके पर मौत

वहां पर श्याम पालीवाल प्रेम सिंह शिव पाल सिंह बैठे थे. आते ही वार करना शुरू कर दिया. प्रेम सिंह और शिवपाल सिंह भाग गए. श्याम सिंह पीछे रह गया. जिस पर वार किया जिससे मौके पर ही श्याम पालीवाल की मौत हो गई. श्याम पालीवाल की बॉडी को ओसियां मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम के बाद अब अंतिम संस्कार होना है.

Related posts

ससुर करते थे गलत हरकत… पति ने नहीं दिया साथ तो अपनी मर्जी से भागी कुवैत

Report Times

सिराज-उमरान के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश, तिलक ना लगवाने पर बवाल

Report Times

राजस्थान का ‘जलियांवाला बाग’, जहां जुटेंगे गहलोत-PM मोदी; कैसे होगी आदिवासियों की चांदी?

Report Times

Leave a Comment