Report Times
latestOtherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशभारत - पाकिस्तानयुद्धराजनीतिसेनासोशल-वायरलस्पेशल

सीजफायर पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राहुल गांधी और खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र, स्पेशल संसद सत्र की मांग; पायलट भी मुखर

REPORT TIMES: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के खत्म होने और सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस अब मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद के विशेष सत्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इससे पहले जयराम रमेश और सचिन पायलट ने भी कश्मीर के मसले में अमेरिका के हस्तक्षेप पर आश्चर्य जताया. पायलट ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.” साथ ही पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक भी बुलाया जाना चाहिए.

दिल्ली में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सीजफायर को लेकर पीसी करते हुए कहा कि सबसे पहले पिछले कुछ दिनों में जिन भारतीय नागरिकों की खासकर सरहद पर मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारतीय सेनाओं का, फौज के पराक्रम और उनके शौर्य को सलाम करता हूं, भारतीय सेना ने इस संघर्ष में दिखा दिया है कि वो बेस्ट है.

राहुल और खरगे ने की स्पेशल सत्र की मांग

इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका की ओर से सीजफायर की घोषणाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है.

इससे पहले कांग्रेस के कई नेता भी इस मसले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं. जयराम रमेश ने पहलगाम घटना को लेकर तेजी से बदले हालात पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएः सचिन पायलट

दोनों देशों के बीच अचानक हुए सीजफायर पर आश्चर्य जताते हुए सचिन पायलट ने कहा, “पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल गया, ये चौंकने वाला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने सीजफायर की घोषणा की है.” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जो कुछ लिखा वो भी सोचना चाहिए, वो भारत-पाकिस्तान के मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की बात कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने कहा, “कांग्रेस की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, हमें फिर से 1994 के रिजॉल्यूशन को दोहराना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. दोनों ही मौकों पर PM मोदी को मौजूद रहना चाहिए.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद के हालात पर पायलट ने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश एक हो गया, सभी दल एक साथ भारत के साथ खड़े रहे. इस दौरान सेना ने जो कदम उठाए उस पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि अब हमारी मांग है कि संसद का विशेष सत्र होना चाहिए और उसमें इससे जुड़े हर मुद्दों पर बहस हो. भारत एकजुट है ये भी दुनिया की दिखाना चाहिए.

क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार: पायलट

सीजफायर को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि सीजफायर के बाद पब्लिक डोमेन में कुछ बातें देखकर ऐसा लगता है कि कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले अमेरिका कह रहा था कि उसे इस मुद्दे पर कोई मतलब नहीं है, फिर अमेरिका घोषणा करता है कि सीजफायर हो रहा है. क्या भारत सरकार इस तरह की मध्यस्थता को स्वीकार करती है? अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान भी गलत है!

उन्होंने यह भी कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से पाकिस्तान को आर्थिक मदद दिया जाना, फिर इस तरह से अमेरिका की ओर से सीजफायर का ऐलान किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मानता हूं कि सीजफायर की घोषणा के बाद जो कल रात बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वह इसकी विश्वसनीयता को खत्म करता है.

Related posts

परमीत सेठी का तलाकशुदा अर्चना पूरन सिंह से शादी का फैसला

Report Times

एक अक्टूबर से बदल जाएगा स्कूलाें व अस्पतालाें का समय

Report Times

हत्या के मामले में चार साल से फरार इनामी आरोपी महिला गिरफ्तार 

Report Times

Leave a Comment