Report Times
latestOtherकार्रवाईगिरफ्तारजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मभारत - पाकिस्तानयुद्धराजनीतिराजस्थानसेनास्पेशल

अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन, जोधपुर से सेना का विशेष विमान रवाना

REPORT TIMES: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया गया है. केंद्र सरकार के निर्देश पर राजस्थान से पकड़े गए 148 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को जोधपुर से सेना के विशेष विमान से पश्चिम बंगाल भेजा गया. यहां से उन्हें बांग्लादेश सरकार को सुपुर्द किया जाएगा. इससे पहले इन बांग्लादेशियों को सीकर से जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन तक 4 गाड़ियों के काफिले में लाया गया. इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.

पश्चिम बंगाल की बॉर्डर पर पहुंचने के बाद BSF करेगी सुपुर्द

जोधपुर से भेजे गए सभी अवैध नागरिकों को पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर ले जाया जाएगा, जहां बीएसएफ (BSF) उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) को सुपुर्द करेगी. इसके बाद उन्हें अपने देश में कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

फर्जी पहचान पत्र के जरिए रह रहे थे 1 हजार से ज्यादा लोग

राजस्थान में अब तक 17 जिलों से कुल 1 हजार 8 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जयपुर रेंज में सबसे ज्यादा 761, सीकर जिले में सर्वाधिक 394,  खंडेला में अकेले 50 और अजमेर में 31 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए थे. ये सभी लोग फर्जी पहचान पत्रों के जरिए यहां रह रहे थे.

राजस्थान में बनाए गए 6 डिटेंशन सेंटर

सरकार ने अवैध घुसपैठियों के लिए राज्यभर में 6 डिटेंशन सेंटर बनाए हैं, जिनमें से 1 स्थायी केंद्र अलवर में है. इसके अलावा अस्थायी तौर पर झाड़ोल (उदयपुर), मेड़ता (नागौर), बहरोड़, और जयपुर में 2 डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं. इन डिटेंशन सेंटरों में सभी संदिग्धों को दस्तावेज सत्यापन और कानूनी प्रक्रिया तक रखा गया है.

Related posts

कॉलेज के बाहर युवक को बीच रास्ते रोककर बदमाशों ने बाइक और मोबाइल छीना, 30 हजार मांगे, पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की दी धमकी

Report Times

खुड़िया गांव में लम्पी वायरस रोकथाम को लेकर पशु परामर्श का लगा शिविर

Report Times

कप्तान रोहित के पास तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्या विकल्प

Report Times

Leave a Comment