Report Times
सोशल-वायरलlatestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर में जारी हुआ अलर्ट

REPORT TIMES: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष IAS नीरज के. पवन (Neeraj K Pawan) को गुरुवार सुबह जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium Jaipur) को बम से उड़ाने की चेतावनी के साथ ई-मेल के जरिए भेजी गई है.

‘पुलिस पकड़ेगी तो खुद को मेंटली अनस्टेबल बता देंगे’

ई-मेल में लिखा है, ‘हम नीरज के. पवन को मार देंगे. उसके शरीर के टुकड़े करके काले सूटकेस में पैक कर देंगे. उस पर टाइम बॉम्ब लगाकर स्टेडियम में रख देंगे. अगर पुलिस ने हमें पकड़ा तो कह देंगे कि हम मानसिक रूप से बीमार हैं. फिर पुलिस हमें छोड़ देगी. हमने पहले ही डॉक्टर से मेंटली अनस्टेबल का सर्टिफिकेट बनवा लिया है.’

‘जरूरत पड़ी तो सीएम को भी जान से मार देंगे’

ईमेल में ‘डिविज’ नाम के शख्स पर रेप का आरोप लगाते हुए आगे लिखा गया है, ‘पुलिस सो रही है और इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. उन्हें सही से इन्वेस्टिगेशन करना भी नहीं आता. हम सीएम की हत्या भी कर देंगे, तब भी पुलिस कुछ नहीं करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो सीएम भजनलाल शर्मा को भी मार देंगे.’

‘डिविज को पकड़वाने के लिए लगातार दे रहे धमकी’

ईमेल में आगे लिखा है, ‘धमकी भरे ईमेल क्रिकेट स्टेडियमों को इसीलिए भेज रहे हैं ताकि पुलिस का ध्यान उस बलात्कारी डिविज़ की ओर आकृषित किया जाए, जिसने 2023 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की का बलात्कार किया था. डिविज़ ने यह गलत काम 2022 में शुरू किया था. डिविज़ ने होटल में चेक इन करने के लिए आधार कार्ड इस्तेमाल किया था, आप चाहें तो चेक करवा सकते हैं.’

स्टेडियम और सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस साइबर सेल मेल भेजने वाले की आईपी ट्रेस करने में जुटी है, लेकिन मेल VPN के जरिए भेजा गया है, जिससे सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रही. सुरक्षा एजेंसियों ने SMS स्टेडियम, सीएम आवास और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. मेल की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

सरकार और पुलिस पर बढ़ा कार्रवाई का दबाव

यह मेल ऐसे समय आया है जब राजस्थान में स्टेडियम धमकी के चलते पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं. अब सीएम और वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बनाने की खुली धमकी के बाद सरकार और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. यह मेल 15 मई 2025 को सुबह 4:12 बजे भेजा गया है.

Related posts

कलयुगी मां ने 2 बच्चों को कुएं में फेंका, हाथ छुड़ाकर भागी बेटी; जांच में जुटी पुलिस

Report Times

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली दर्ज कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

Report Times

2029 में आरक्षित सीटों से महिलाएं MP बनकर आ जाएंगी, संसद में नड्डा का बड़ा दावा

Report Times

Leave a Comment