Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

बैंक में चोरी करने रात के अंधेरे में पहुंचे चोर, बनाया था फुलप्रूफ प्लान… लेकिन बिना चोरी ही लौटना पड़ा खाली हाथ

REPORT TIMES : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां चोरी करने आए चोरों को खाली हाथ ही वापिस जाना पड़ा. मामला है कि बुधवार रात चोरों ने बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा को निशाना बनाया. इस चोरी के लिए चोरों ने पक्का प्लान बनाया था और सब उनके हिसाब से ही हुआ. वहीं चोर बिना किसी को पता चले लॉकर तक भी पहुंच गए. लेकिन उनकी चाल नाकाम रही और वे कैश लॉकर तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए.

सुबह खुला चोरी का राज

गुरुवार सुबह जब बैंक कर्मचारी शाखा खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बैंक का मुख्य गेट, शटर और अंदर की अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. कर्मचारियों ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी. खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में बैंक के बाहर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

चोरों की नाकाम कोशिश

पुलिस जांच में पता चला कि चोरों ने पहले चैनल गेट का ताला तोड़ा. फिर शटर और अंदर की अलमारियों के ताले तोड़कर कैश रूम तक पहुंचे. लेकिन कैश रूम का लॉकर मजबूत होने के कारण वह अपनी चोरी में सफल नहीं हो सकें. लॉकर में रखे 3,47,082 रुपये पूरी तरह सुरक्षित रहे. चोरों ने हताशा में बैंक के दस्तावेज इधर-उधर बिखेर दिए और खाली हाथ भाग गए.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे. MOB टीम के साथ मिलकर उन्होंने साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस को कुछ जरूरी सुराग मिले हैं, जिससे जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.

Related posts

6 राज्यों की पुलिस-जेल और कठोरतम कानून, फिर भी 500 गुंडों का गैंग लीडर बिश्नोई बेकाबू

Report Times

खराब हुई केजरीवाल की छवि, पैसे और शराब के चक्कर में फंसे-अन्ना हजारे.

Report Times

पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के ठिकानों पर रेड, राजनीतिक चंदे के लिए बनाई पार्टी… 3 साल में 271 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन

Report Times

Leave a Comment