Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

पानी की टंकी में डेड बॉडी, घर के आंगन में अंतिम संस्कार… पति-पत्नी और 2 बच्चों के सुसाइड केस में नया मोड़

REPORT TIMES : राजस्थान के बाड़मेर में शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या के केस में नया मोड़ सामने आया है. मृतक शिवलाल के ससुराल पक्ष ने मृतक के भाई और परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी बात सामने आई है कि आत्महत्या से पहले मां कविता ने छोटे बेटे को बेटी की तरह सजाया था. उसे चुनरी ओढ़ाई, काजल लगाया और अपनी सोने की ज्वेलरी पहनाई. उसका वीडियो भी बनाया गया.

जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था शिवलाल

जानकारी के अनुसार, शिवलाल जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था. बच्चों के एडमिशन के चलते इन दिनों घर आया हुआ था. घर में मा-बाप के साथ ही रहता था, लेकिन बुधवार को मां छोटे बेटे के घर बाड़मेर गई हुई थी और पिता पंडिताई के काम के चलते बाहर था. ऐसे में शिवलाल और उसकी पत्नी ने घटना से पहले अपने फोन बंद कर लिए. जब छोटे भाई ने फोन लगाया तो दोनों के फोन बंद थे.

पड़ोसी ने देखा तो टांके में मिले चारों के शव

ऐसे में छोटे भाई ने पड़ोसी को घर जाकर पता करने के लिए भेजा. जब पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो घर पर कोई नहीं था और टांके तक दरवाजा खुला था. ऐसे में जब टांके में देखा तो चारों के शव टांके में मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिवलाल के ससुराल और मृतका कविता के पीहर पक्ष को सूचना दी थी, लेकिन रात को पीहर पक्ष के लोग नहीं पहुंचे.

एक परिजन ने बताया, “सुसाइड नोट में शिवलाल लिखा कि मेरा अंतिम संस्कार घर के आंगन में किया जाए, क्योंकि विवाद की यही वजह है, न कि श्मशान घाट में किया जाए.” साथ ही छोटे भाई सहित तीन लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है.

अलग मकान बनाने नहीं दे रहा था परिवार

सुबह पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शवों को पानी से बाहर निकालकर भियाड़ स्थित सीएचसी लाया गया, इस दौरान ससुराल पक्ष ने मृतक के छोटे भाई और परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक शिवलाल परिवार से अलग होकर मकान बनाना चाहता था. इसके लिए उसके नाम से पीएम आवास भी स्वीकृत हो चुका था, लेकिन मृतक का भाई और मां उससे अलग मकान बनाने नहीं दे रहे थे.

इसी से परेशान होकर मृतक ने 29 जून को एक सुसाइड नोट भी लिखा था, लेकिन उस दिन उसने आत्महत्या नहीं की. मंगलवार को जब उसकी मां बाड़मेर में रह रहे मृतक के भाई के घर चली गई तो शिवलाल ने अपनी पत्नी और दो बेटों सहित टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में शिवलाल (35 साल), पत्नी कविता उम्र 32 साल, और 8 व 6 साल के दो मासूम बच्चे शामिल थे.

Related posts

बेरी और बलौदा में एक हजार लीटर वॉश नष्ट

Report Times

29 जनवरी को क्यों बंद रहेंगे राजस्थान के 45 हजार गांव

Report Times

Nitin Gadkari: रैली के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी

Report Times

Leave a Comment