
ये रहेगा टाइम टेबल
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद से ये ट्रेन शनिवार को दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर रवाना होगी और सोमवार को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर ये ट्रेन चिड़ावा आएगी और दो मिनट रुकने के बाद हिसार के लिए रवाना हो जाएगी। ये ट्रेन सोमवार को दोपहर एक बजे पहुंचेगी। इधर हिसार से ट्रेन मंगलवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। ये ट्रेन सादुलपुर, लोहारू होते हुए सुबह 11 बजे चिड़ावा पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद रवाना होगी। ये ट्रेन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यहां 25 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन साढ़े तीन बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
ये होगा फायदा
नई ट्रेन मिलने से दक्षिण भारत के एक बड़े शहर और क्षेत्र से शेखावाटी की सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। इससे हैदराबाद में बड़ी संख्या में रह रहे प्रवासी क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।