Report Times
latestOtherखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशयुद्धराजस्थानसेनास्पेशल

जम्मू-कश्मीर में तैनात झुंझुनूं का जवान शहीद, PAK से तनाव पर 15 दिन पहले कैंसिल हुई थी छुट्टी

REPORT TIMES : जम्मू-कश्मीर में तैनात झुंझुनूं का एक और जवान ड्यूटी पर शहीद हो गया है. नायक मदन सिंह गुर्जर पिछले दिनों ही छुट्टी पर गांव आए थे. हालांकि, पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने और युद्ध जैसे हालात पैदा होने पर अर्जेंट कॉल पर छुट्टी पूरी होने पहले ही वापस ड्यूटी पर लौटे थे. मदन सिंह के निधन की सूचना सुबह साढ़े सात बजे सेना के द्वारा उनके बड़े भाई और 5 ग्रेनेडियर में सूबेदार हंसराज को दी गई है. मदन सिंह की मौत से इलाके में शोक की लहर छा गई है.

20 ग्रेनेडियर में तैनात थे मदन सिंह

जानकारी के अनुसार, खेतड़ी के बेसरड़ा गांव निवासी नायक मदन सिंह 20 ग्रेनेडियर में तैनात थे. वह पिछले दिनों ही गांव में छुट्टियों पर आए हुए थे, लेकिन जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हुए और तनाव बढा तो सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी. उसी वक्त अर्जेंट कॉल पर छुट्टी पूरी होने से पहले नायक मदन सिंह गुर्जर ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के गुरेज इलाके थी.

मदन सिंह 2010 में सेना में भर्ती हुए थे 

35 वर्षीय नायक मदन सिंह गुर्जर के एक 13 साल का बेटा प्रिंस है. पिछले साल ही प्रिंस की पढ़ाई के लिए उनकी पत्नी अनिता और बेटा जयपुर में रहने लगे थे. मदन सिंह गुर्जर 26 सितंबर 2010 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. इसके बाद वह लांस नायक बने और दो साल पहले नायक के पद पर पदोन्नत किए गए थे. मदन सिंह के पिता मालाराम किसान और माता घोघड़ी देवी गृहिणरी है.

हार्ट अटैक से मदन सिंह की मौत

मदन सिंह गुर्जर की पत्नी अनिता भी गृहिणी है. तीन भाइयों में सबसे बड़े सूबेदार हंसराज हैं. वही, सबसे छोटा भाई कप्तान गुर्जर दिल्ली में अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत है. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा सुरेश जांगिड़ ने बताया कि हार्ट अटैक से नायक मदन सिंह गुर्जर का निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर सुबह 09 बजे प्लेन के जरिए दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद दिल्ली से उनके पैतृक गांव बेसरड़ा लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Related posts

सतीश पूनियाः राजस्थान में BJP में बड़ा नाम, वसुंधरा से दो-दो हाथ, आमेर सीट से आजमा रहे किस्मत

Report Times

दो दिन से किसान हो रहे परेशान : किसानों को मंडी में बुलाया, अब नहीं कर रहे सरसों की  तुलाई 

Report Times

कोई कॉन्स्टेबल तो कोई स्टेशन मास्टर… राजस्थान पेपर लीक केस में 18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश

Report Times

Leave a Comment