REPORT TIMES : आईआईटी कानपुर के जरिए आयोजित की जा रही देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 18 मई को आयोजित की जा रही है. यह देश के 222 परीक्षा शहरों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. राजस्थान में भी परीक्षा के लिए व्यवस्थाएं काफी बेहतर की गई हैं. कोटा में भी इसके लिए कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें हजारों छात्र भाग लेंगे. इस साल 1.90 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.
समय से पहुंचे सेंटर
छात्रों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे कम से कम एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचें. साथ ही उन्हें छात्र औऱ छात्राओं के लिए कुछ जरूरी हिदायतें दी गई है. जैसे अंगूठी, कंगन, झुमके, नाक की पिन, ताबीज और ऐसी अन्य कई चीजें न पहनने की सलाह दी गई है.
ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
परीक्षा को लेकर कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के बीच जो समय है. इसमें स्टूडेंट्स को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दोपहर में पेपर से संबंधित कोई डिस्कस नहीं करें. ज्यादा दूरी पर परीक्षा केन्द्र होने की स्थिति में कोशिश करें कि अनावश्यक यात्रा नहीं करें. गर्मी अधिक होने के कारण स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और पैन कार्ड में से कोई एक मूल आईडी प्रूफ साथ लाना होगा.
पेपर करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
- छात्रों को उनके प्रवेश पत्र पर दिए गए बारकोड को रीडर के माध्यम से पढ़ने के बाद परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षा देने के लिए लैब दी जाएगी.
- परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व आवंटित कर दिया जाएगा. जिस पर विद्यार्थी का नाम, फोटो और जेईई एडवांस रोल नंबर लिखे होंगे.
- छात्रों को अपने जेईई-एडवांस्ड रोल नंबर और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में दर्ज करके अपने कंप्यूटर पर लॉगइन करना होगा।
- परीक्षा प्रारंभ होने से 25 मिनट पहले परीक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएंगे.
- रफ काम के लिए हर पेपर में एक स्क्रैम्बल पैड दिया जाएगा जिस पर अपना एनरोलमेंट नंबर , अपना नाम लिखना होगा.
- स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकते है. एक्स्ट्रा स्क्रैंबल पैड नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा में आपको अपना पेन और पेंसिल साथ लाना होगा. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी.
टेस्ट सेंटर ही देगा स्क्राइब
एडमिट कार्ड में दिव्यांग छात्रों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, जो छात्र पढ़ने-लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र एडमिनिस्ट्रेटर के जरिए लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी. जिसके जरिए वह अपना पेपर करवा सके. इन सभी छात्रों को दोनों परीक्षाओं के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसलिए दिव्यांग छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले अपने एग्जाम केंद्र से संपर्क करना होगा.