Report Times
latestOtherकार्रवाईचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में कफ सिरप से मौत का सिलसिला जारी, चूरू में 6 साल के मासूम ने तोड़ा दम

REPORT TIMES : राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. चूरू के 6 साल के अनस की से मौत हुई है. खांसी की शिकायत होने पर परिजन चूरू के सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे और वहां पर सिरप दी गई. उसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफ़र किया गया, जहां कल अनस ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को हॉस्पिटल में कफ सिरप दी, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हुई. बच्ची के पिता नवाब खान ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.

भरतपुर के मामले में जांच शुरू

वहीं, भरतपुर में सिरप पीने से मलाह गांव में 2 साल के सम्राट जाटव की मौत होने के मामले में चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी  है. शनिवार (4 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के नोडल प्रभारी डॉ. रामबाबू जायसवाल, लॉजिस्टिक के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विकास शर्मा, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर और जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ. मनीष चौधरी के साथ अन्य चिकित्सक मृतक सम्राट के घर पहुंचे.

डॉक्टरों ने मृतक के परिजन से किए सवाल

मृतक सम्राट के परिजनों ने टीम को कि 4-5 दिन तक सम्राट जयपुर में भर्ती रहा था. टीम ने कई सवाल किए और साथ ही यह भी पूछा कि क्या परिजनों ने किसी भोपा को भी दिखाया था क्या? इसके जवाब में परिजनों ने कहा कि जब भी बच्चा बीमार होता तो गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाते थे.बच्चे के लिए सिरप वही से लाए थे.

परिजन बोले- स्वास्थ्य केंद्र से लाए सिरप

टीम ने परिजनों से सिरप मांगी, जिससे बच्चे की मौत हुई. परिजनों ने टीम को कफ सिरप दी तो उन्होंने कहा यह हमारे पास नहीं है. परिजन बोले यह दवा हमें उप स्वास्थ्य केंद्र (मलाह) से दी गई थी. हमारे साथ और भी लोग थे. उस दिन तीनों बच्चों को टीका लगे.

Related posts

RPSC ने दिया SI भर्ती 2024 के आवेदन में सुधार का आखिरी मौका, गलत जानकारी दी तो… 1 साल के लिए बैन

Report Times

Gold-Silver Price Today: भारत में वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले सोने के भाव में रैली ने आमलोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. सोने की कीमत ने गुरुवार को एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना लिया है. भारतीय बाजार में पहली बार सोने ने बड़ी छलांग लगाते हुए 70 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया है. दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 400 रुपये का इजाफा देखने को मिला. जबकि, एक किलो चांदी की कीमत 80 हजार पार चली गयी. गुड एंड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 69,880 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 70,030 रुपये, बेंगलुरु में 69,880 रुपये और चेन्नई में 70,920 रुपये रही है.

Report Times

2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP, अमित शाह ने भरी हुंकार

Report Times

Leave a Comment