Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

NEET UG 2025: कब जारी होगी नीट यूजी की आंसर की, जानें लेटेस्ट अपडेट

REPORT TIMES : NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की का इंतजार कर रहे छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही NTA की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है. इस बारे में एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, हालांकि पिछले बार का ट्रेंड देखकर ये माना जा रहा है कि जल्द ही इसे जारी किया जा सकता है.

NEET UG में इस बार 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. परीक्षा 4 मई को देशभर में आयोजित हुई थी, जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी उन्हें प्रोविजनल आंसर की का लंबे समय से इंतजार है. एनटीए की ओर से जल्द ही इसे जारी किए जाने की संभावना है. जो छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे.

पिछले सालों में कैसा रहा ट्रेंड

एनटीए की ओर से पिछले साल NEET UG का आयोजन 5 मई को किया गया था, जिसकी आंसर की 29 मई को हाई थी. इससे पहले 2023 में 7 मई को एग्जाम हुआ था और आंसर की 4 जून को जारी की गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि एनटीए की ओर से अब कभी भी प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है, जिस पर छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क भी अदा करना होगा.

200 रुपये देना होगा शुल्क

एनटीए की ओर से परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन में साफ तौर पर कहा गया था कि जो भी छात्र आंसर की से असंतुष्ट होंगे वह इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए उन्होंने एक निश्चित समय के लिए 200 रुपये फीस देकर बताई गई प्रक्रिया के हिसाब से आपत्ति दर्ज करानी होगी. यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. एनटीए एक्सपर्ट के पैनल से आपत्तियों का रिव्यू कराएगी, अगर कोई चुनौती सही पाई जाती है तो आंसर की को रिवाइज किया जाएगा. हालांकि अभ्यर्थियों को स्पेशल तौर पर इसके बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी.

एक से ज्यादा विकल्प सही होने पर ये होगा

NEET UG Exam में अगर कोई प्रश्न ऐसा होगा जिसके एक से अधिक विकल्प सही होंगे तो दोनों में से एक विकल्प चुनने वाले छात्र को 4 अंक मिलेंगे. अगर कोई विकल्प सही नहीं होगा या प्रश्न हटा दिया होगा तब भी पेपर देने वाले छात्र पूरे अंक पाने के हकदार होंगे. सामान्य हालातों में सभी अभ्यर्थियों को चार अंक दिए जाएंगे. इसके अलावा गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसका एक अंक घटाया जाएगा.

Related posts

हाईवे से BJP का चुनावी रास्ता, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से मीणा-गुर्जर समाज तक पहुंचने का बना प्लान

Report Times

संकट ने घेरा है…आजा मेरे हनुमान

Report Times

झुंझुनूं : फोरलेन को लेकर एडीएम को चिड़ावा चेयरमैन ने दिया ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment