REPORT TIMES : NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की का इंतजार कर रहे छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही NTA की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है. इस बारे में एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, हालांकि पिछले बार का ट्रेंड देखकर ये माना जा रहा है कि जल्द ही इसे जारी किया जा सकता है.
NEET UG में इस बार 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. परीक्षा 4 मई को देशभर में आयोजित हुई थी, जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी उन्हें प्रोविजनल आंसर की का लंबे समय से इंतजार है. एनटीए की ओर से जल्द ही इसे जारी किए जाने की संभावना है. जो छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे.