Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में गर्मी का कहर, पारा 46°C के पार, IMD ने कई जगहों पर जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट

REPORT TIMES : राजस्थान में लू का कहर जारी है और तापमान ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूर्वी राजस्थान के पिलानी और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहे, जहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कई ज़िलों में तापमान 40 के पार

पूर्वी राजस्थान के वनस्थली में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, जहां तापमान 45.2°C रहा. अलवर में 43.8°C, जयपुर में 43.2°C और कोटा में 44.0°C तापमान दर्ज किया गया. अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर जैसे जिलों में भी तापमान 41°C से ऊपर रहा. गंगानगर के अलावा बाड़मेर में 43°C, लूणकरणसर में 43.5°C और बीकानेर में 44.4°C तापमान रहा. जैसलमेर में पारा 41.8°C और जोधपुर में 41.6°C तक पहुंचा. चुरू, जो हर साल गर्मी के लिए जाना जाता है, वहां भी तापमान 44.2°C रिकॉर्ड किया गया.

कई जगहों पर IMD का रेड अलर्ट 

भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की खपत और पानी की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों में रहने की सलाह दी है. अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. विशेषकर गंगानगर, चुरू, बीकानेर और पिलानी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Related posts

21 रुपए का शेयर पहुंचा 4000 के पार, 1 लाख के बना डाले 1.96 करोड़

Report Times

बावलिया दर्शन: बावलिया धाम में भी विराजे हैं बाबा

Report Times

50 हजार रुपए रिश्वत की रक़म लेकर भागने वाला AEN गिरफ्तार, ACB के छापे से पहले हुआ था फरार

Report Times

Leave a Comment