Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबीकानेरराजनीतिराजस्थानशुभारंभस्पेशलस्वागत

22 मई को बीकानेर आएंगे पीएम मोदी, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत कई स्टेशन राष्ट्र को करेंगे समर्पित

REPORT TIMES : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे. पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन चुके स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह कार्यक्रम बीकानेर से 20 किमी दूर पलाना में होगा. पीएम देश के 103 रेलवे स्टेशनों का सामूहिक वर्चुअल उदघाटन और जल्द ही तैयार होने वाले रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद वह देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर भी जाएंगे, जहां माता के दर्शन कर वे उनका आशीर्वाद लेंगे.

योजना के तहत 1300 से अधिक स्टेशन की हुई पहचान

भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए योजना की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी. इसके तहत 1300 से अधिक स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनका विकास अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है. साथ ही शहरवासियों को सहूलियत के हिसाब से अधिकतर स्टेशनों पर दोनों तरफ से कनेक्टिविटी भी दी जा रही है.

एंट्री पॉइंट और स्टेशन पॉइंट को बनाया गया मॉडल

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, हम लोगों ने एंट्री पॉइंट और स्टेशन पॉइंट को मॉडल बनाया है. इन स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप स्टेशन की बिल्डिंग और पोस्‍ट बनाए जा रहे हैं. साथ ही निःशुल्क वाईफाई और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली भी लगाई गई है.

राजस्थान के कई स्टेशन बनकर तैयार

उन्‍होंने बताया कि 100 से अधिक स्‍टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया जाना है. इसमें सहारनपुर, बिजनौर, गोवर्धन, बरेली सिटी, सिद्धार्थ नगर, सीहोर जंक्शन, समाख्याली और पालीताणा स्टेशन अभी बने हैं. राजस्थान के भी कई स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं कर्नाटक के पांच स्टेशन, तमिलनाडु के नौ स्टेशन और पश्चिम बंगाल के तीन स्टेशन बनकर तैयार हैं.

Related posts

श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक का किया अभिनंदन

Report Times

अजय देवगन के लिए आखिर किस एक्ट्रेस ने लिखा था सुसाइड नोट

Report Times

गृह क्लेश से पाये छुटकारा, शनिवार के दिन करें ये उपाय

Report Times

Leave a Comment