Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिशुभारंभस्पेशल

ASAP बनेगा वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच… अरविंद केजरीवाल ने जारी किया स्टूडेंट विंग का नया लोगो

REPORT TIMES : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कांस्टिट्यूशन क्लब में पार्टी के छात्र संगठन को एक नए नाम और कलेवर के साथ री-लॉन्च किया. अब इसका नया नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) होगा. उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि ASAP न सिर्फ छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का एक सशक्त मंच भी बनेगा. इसके ज़रिए हम एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करेंगे जो राजनीति की परिभाषा को बदलेगी और देश के लिए काम करेगी. युवाओं की ऊर्जा अब बदलाव की राजनीति में लगेगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल से चल रही मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है. मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स में शिक्षा माफिया का राज मिलेगा, जबकि आम आदमी पार्टी की अल्टनेटिव पॉलिटिक्स में सबको समान शिक्षा का हक मिलेगा. इस दौरान पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा, सांसद गुरमीत सिंह, अनमोल गगन, वरिष्ठ नेता अवध ओझा, विधायक जनरैल सिंह समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

यह है मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल से एक ही ढर्रे पर कांग्रेस, भाजपा समेत दूसरी पार्टियों की राजनीति चली आ रही है. इसे ही हम मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स कहते हैं. 75 साल से चली आ रही आ रही मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही आज हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है. हमारी जिंदगी के हर मुद्दे को राजनीति छूती है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में 10 साल सरकार थी और 24 घंटे बिजली आती थी. लेकिन आज दिल्ली में पावर कट लगने लगे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 10 साल राज किया और अभी पंजाब में हमारी सरकार है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जिस तरह का काम और राजनीति की, उसे वैकल्पिक राजनीति कहते हैं. हम कहते हैं कि स्कूल बनने चाहिए. लेकिन मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स के लोग कहते हैं कि अच्छे स्कूल नहीं होने चाहिए.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा माफिया को कंट्रोल करके रखा था. लेकिन भाजपा की दिल्ली में सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं और सारे प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि ASAP के जरिए पूरे देश के कॉलेजों में नया माहौल तैयार किया जाएगा. लोगों को अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स और मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स के बारे में सोचने के लिए कहा जाएगा. हमें उम्मीद है कि एक ऐसा समय आएगा कि आज मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स करने वाली पार्टियां भी आम आदमी पार्टी की अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स को अपनाएगी और आने वाले समय में अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स ही देश की मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स बनेगी.

एसैप पूरे देश में शिक्षा सुधार का चेहरा- सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक नई सोच और विजन के साथ स्टूडेंट्स विंग को लॉन्च किया है. आम आदमी पार्टी की तरह एसैप भी वैकल्पिक राजनीति की बात करेगा. हम बहुत सारी चीजों में पीछे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी को ASAP को याद रखना है. आम आदमी पार्टी की अब तक यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि रही है कि आज देश में आम आदमी पार्टी एक वैकल्पिक राजनीति का नाम बन गई है.

हम उम्मीद करते हैं कि स्टूडेंट्स विंग के लोग इसे वैकल्पिक राजनीति की दिशा में लेकर जाएंगे. एसैप केवल आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने वाले स्टूडेंट्स का विंग नहीं है. देश के 50 हजार कॉलेज व यूनिवर्सिटी में डिग्री-डिप्लोमा करने वाले छात्रों की संख्या लगभग 8 करोड़ है. इन 50 हजार कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में से केवल 5 फीसद में ही चुनाव होता है. हम चाहते हैं कि एक दिन हर कॉलेज यूनिवर्सिटी में एएसएपी का अध्यक्ष, सचिव चुन कर आए.

देश-समाज के लिए कुछ करने की भावन- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी यह कोशिश रहेगी कि छात्रों को जितना हो सकेगा, समर्थन करेंगे. हम चाहते हैं कि छात्रों का एक ऐसा फोरम तैयार हो, जहा पर देशभक्ति की भावना, देश-समाज के लिए कुछ करने की भावना हो, उस उर्जा को चैनलाइज्ड कर सकें. छात्र संगठन आगे रहेगा और पीछे से आम आदमी पार्टी आगे बढ़ाने में मदद करेगी. संगठन का नेतृत्व छात्रों के हाथ में होगी और अपने तरीके से इस संगठन को चलाएंगे.

सामाजिक कार्य और लोकतंत्र को समझना भी है- अनुराग ढांडा

मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संगठन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगा. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह संगठन छात्रों को सही दिशा दिखाएगा और देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान देगा. हम सब मिलकर इन लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि छात्र राजनीति केवल चुनाव लड़ने तक सीमित है. लेकिन यह धारणा गलत है. देश में 50,000 से अधिक कॉलेज हैं, लेकिन उनमें से केवल 5 फीसद में ही छात्रसंघ चुनाव होते हैं.

जूनून और जज्बे से भरे हैं युवा- अनमोल गगन

पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि युवा ही क्रांति और बदलाव लाते हैं, क्योंकि उनमें जुनून, ताजगी और देश के लिए जज्बा होता है. भारत आजादी के बाद भी पीछे क्यों है? क्योंकि देश के नेता केवल 50 वर्ष से अधिक आयु के वोट देने वाले लोगों को महत्व देते हैं, जबकि 20-35 वर्ष के युवा वोटिंग से दूर रहते हैं. अरविंद केजरीवाल पहले राजनेता हैं, जिन्होंने युवाओं को अवसर दिया. मैं इसका उदाहरण हूं. जॉन एफ कैनेडी का कथन है, यह मत देखो कि देश आपके लिए क्या कर रहा है, बल्कि यह देखो कि आप देश के लिए क्या कर सकते हैं. केवल सोशल मीडिया पर टिप्पणी से बदलाव नहीं आएगा. युवाओं को संगठित होने की जरूरत है.

युवाओं को देश की दिशा बदलने का मौका- गुरमीत सिंह

पंजाब से आप के लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह ने कहा कि एसैप एक नई राजनीति का मंच है, जो समझौता और सेटलमेंट की पुरानी राजनीति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि युवाओं को इस पहल से जुड़कर देश की दिशा बदलने का मौका मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने नई राजनीति की शुरुआत की, जिसने वंशवाद को खत्म किया. यह मंच उन युवाओं के लिए है जो पुरानी राजनीति को चुनौती देना चाहते हैं. राजनीति केवल विधायक या सांसद बनने तक सीमित नहीं है. युवाओं को राजनीति में रुचि लेनी चाहिए, क्योंकि यह शिक्षा, नौकरी और बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली को प्रभावित करती है. अगर युवा राजनीति से दूरी बनाएंगे, तो देश का भविष्य तय करने में उनकी भूमिका नहीं होगी.

जनता को शासन का अहसास दिलाना है- अवध ओझा

वरिष्ठ नेता अवध ओझा ने कहा कि लोकतंत्र दुनिया का सबसे महान सिद्धांत है. आज हमारे देश की सबसे बड़ी जरूरत है कि देश की जनता यह समझे कि इस देश का पूरा शासन, सत्ता उसके हाथ में हैं और लोकतंत्र में उसे मांगना क्या है? अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबसे बड़ा काम शिक्षा सुधार का किया. मनीष सिसोदिया को शिक्षा सुधार का जनक कहा जाता है.

Related posts

राजस्थान के 14 जिलों में गुलाबी सर्दी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Report Times

डकैत समझकर जिसे पुलिस ने पकड़ा वो निकला हनी ट्रैप गैंग, प्लान फेल होने पर रची थी बड़ी साजिश

Report Times

चीन में H9N2 वायरस से बिगड़े हालात, इस खतरनाक बीमारी के बारे में कितना जानते हैं आप

Report Times

Leave a Comment