REPORT TIMES : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में कई अपडेट का अनाउंसमेंट किया है. इन अपडेट के बाद पीएफ अकाउंट ऑपरेट करना आसान तो होगा ही साथ में क्लेम सेटलमेंट और पैसे ट्रांसफर करना पहले के मुकाबले काफी सरल हो जाएगा. इसके साथ ही ईपीएफओ के इस अपडेट से एप्लॉयर और एंप्लाई दोनों को ही कई फायदे मिलेंगे. इस फायदों के बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं, जिसके बाद EPFO खाताधारक पीएफ, UAN सहित दूसरे कामों को आसानी से पूरा कर लेंगे.
Form 13 का नया वर्जन
EPFO ने नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर करने वाले फॉर्म 13 का अपडेट एडिशन जारी किया है, जो EPFO सदस्यों को नौकरी बदलने पर PF अकाउंट में जमा पैसे को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना आसान करेगा. आपको बता दें EPFO का अपडेट फॉर्म 13 आपको पहले से मौजूद फॉर्म 19 में मिलने वाली कई सुविधाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगा.
PF ब्याज टैक्सेबल या नॉन टैक्सेबल
EPFO ने फॉर्म 13 में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद पीएफ अकाउंट में जमा होने वाली ब्याज टैक्सेबल होगी या फिर नॉन टैक्सेबल. इसके बारे में आसानी से पता किया जा सकेगा. इसके साथ ही अपडेट फॉर्म 13 से टीडीएस की सही कैलकुलेशन की जा सकेगी और इसमें किसी प्रकार की गलती की संभावना कम ही रहेगी.