Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

गौशाला रोड पर बाइक में गाड़ी ठोक कर भागा गाड़ी चालक : गनीमत रही कि बाइक पर कोई नहीं था वर्ना हो जाता बड़ा हादसा

REPORT TIMES 
चिड़ावा। तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक में टक्कर मारने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर की गौशाला रोड पर तामड़ायत मोहल्ले में आकाश रात को दस बजे घर के बाहर बाइक खड़ी कर सोने चला गया था। आधी रात के करीब जोरदार धमाके की आवाज आई। बाहर देखा तो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और एक गाड़ी तेजी से जाती हुई नजर आई। पास ही लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि रात में करीब पौने 12 बजे एक सिफ्ट गाड़ी मुख्य बाजार की ओर से आती है और बाहर खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मारती है।
इसके बाद गाड़ी चालक गाड़ी को पीछे लेता है और फिर हड़बड़ाहट में तेजी से गाड़ी लेकर मौके से फरार हो जाता है। पीड़ित आकाश और आसपास के लोगों ने आकर बाहर देखा तो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली। इस घटना के बाद से मोहल्लेवासियों में आक्रोश है। मोहल्लेवासी आशीष तामड़ायत ने कहा कि अगर ये ही घटना कुछ घंटे पहले होती को बड़ा हादसा हो जाता। संभवतया ड्राइवर शराब के नशे में था और तेजी से गाड़ी चलाते हुए उससे गाड़ी अनियंत्रित हुई है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस में शिकायत करने और प्रशासन से रात में शराबी ड्राइवरों पर कार्रवाई करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। वार्डवासियों ने मुख्यबाजार से मंड्रेला रोड के बीच ब्रेकर बनवाने की मांग भी की है। वार्डवासियों का कहना है कि ब्रेकर नहीं होने से इस मार्ग पर गाड़ीचालक तेजी से वाहन ले जाते हैं। जिससे हादसे होने का डर हमेशा बना रहता है।

Related posts

5 साल की मासूम से दरिंदगी, 3 लोगों ने किया रेप; मरा समझ छोड़कर भागे

Report Times

चुनाव से पहले वसुंधरा ने फेंका सियासी गठजोड़ का पासा! धुर विरोधियों को साध कर बढ़ाई बैचेनी

Report Times

चिड़ावा के व्यक्ति का सम्मान: डॉ शम्भू पंवार को गोल्डन बुक ऑफ अर्थ ने किया सम्मानित, पृथ्वी के सबसे प्रेरक व्यक्ति का मिला सम्मान

Report Times

Leave a Comment