Report Times
latestOtherआरोपजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

हनुमान बेनीवाल का जयपुर में बड़ा बयान, वसुंधरा राजे का जिक्र कर किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

REPORT TIMES : राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शहीद स्मारक पर चल रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के धरने में बुधवार शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवाओं के बीच खड़े होकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का जिक्र किया और भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) पर निशाना साधा. बेनीवाल ने शुरुआत किरोड़ी के साथ छोड़कर जाने वाली बातों से की, जो एसआई भर्ती रद्द होने क्रेडिट किसे मिलेगा? इस बात पर खत्म हुई.

‘राजे के जाल में फंस गए मीणा’

सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 16 सेकेंड की वीडियो क्लिप में बेनीवाल कह रहे हैं- ‘मैं किरोड़ी लाल मीणा से पूछना चाहता हूं कि मैंने आपके साथ बहुत समय खराब किया, आप तो अकेले थे. पूरे राजस्थान में अकेले ही दौरे करते थे. मैं ही था जो आपको 7-8 लाख की रैली में लेकर गया. लेकिन फिर पता नहीं आपको अचानक क्या हुआ, वसुंधरा राजे ने आपके ऊपर क्या मंतर-जंतर फेंका, जो आप सीधे उनके पास चले गए. उनके जाल में फंस गए. मुझे छोड़कर आप भाजपा में शामिल हो गए.’

एसआई भर्ती रद्द हुई तो किसे मिलेगा क्रेडिट?

बेनीवाल ने आगे कहा, ‘किरोड़ी लाल मीणा अब एक ही बहाना बनाते हैं कि मैंने सारे सबूत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिए हैं. सबूत तो SOG ने भी दिए थे. जांच तो एसओजी ने ही की थी. जो कागज आपने सीएम को सौंपे हैं वो तो युवाओं ने ही आपको दिए थे. आपने उसे आगे सरकार को दिया है बस. लेकिन हेडलाइन बनती है कि किरोड़ी लाल मीणा ने खोला मामला. आज हम एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने और आरपीएससी के पूनर्गठन की मांग कर रहे हैं. कल अगर फैसले हमारे हम में हो जाता है तो इसका क्रेडिट सिर्फ मुझे नहीं, उन सभी को मिलना चाहिए जो इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर चुके हैं.’

Related posts

अमिताभ बच्चन की लंबी हाईट बन गई थी परेशानी, डायरेक्टर ने फिल्म बंद करने का बना लिया था मन, फिर ऐसे निकला हल

Report Times

कच्छा-बनियान में बैठकर खा रहे थे छोले भटूरे, आश्रम के डायरेक्टर भड़क गए

Report Times

राजस्थान के सियासी पिच पर शुरू हुआ “कास्ट क्रिकेट लीग’, चुनाव में होगा कितना फायदा?

Report Times

Leave a Comment