Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, इन इलाकों में 48 डिग्री पहुंचेगा पारा, आंधी-बारिश का भी अलर्ट

REPORT TIMES : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राज्य का पश्चिम समेत कई इलाकों में पारा काफी बढ़ चुका है. बीते 24 घंटो के दौरान उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की वर्षा भी की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश अरनोद (प्रतापगढ़) में 23 मिमी दर्ज की गई. श्रीगंगानगर में तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री बढ़कर 47.6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि सबसे कम तापमान करौली में 25 डिग्री बना हुआ है. जबकि बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46 और पिलानी में 45.3 डिग्रीतापमान दर्ज किया गया .

 

अगले कुछ दिन 48 डिग्री तक रहेगा तापमान

बीकानेर, जोधपुर संभाग के क्षेत्र में आगामी तीन दिन हीटवेव व तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. 24 मई तक बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री रह सकता है. पूर्वी राजस्थान में 23 मई से और पश्चिमी राज में 24 मई से मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है.

अगले 4-5 दिन आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में 25 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश होगी. उदयपुर और कोटा संभाग में भी आगामी 4-5 दिन तेज मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की-मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है.

Related posts

“मेरी क्षमता नहीं है टॉर्चर झेलने की”, उदयपुर में मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बड़े खुलासे

Report Times

दिल है कि मानता नहीं! अंजू के बाद दीपिका पर इश्क का खुमार, इमरान के साथ कुवैत भागी दो बच्चों की मां

Report Times

पालिकाध्यक्ष सैनी ने की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत

Report Times

Leave a Comment