Report Times
latestOtherअसमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबरस्पेशल

नॉर्थ ईस्ट में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, पॉवर ट्रांसमिशन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई क्षेत्रों में होगा इन्वेस्टमेंट

REPORT TIMES : अदाणी ग्रुप पूर्वोत्तर भारत में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इसकी घोषणा अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने की है. नई दिल्ली में आयोजित ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट’ में कहा कि यह निवेश असम में किए जाने वाले 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के अतिरिक्त होगा. समूह ने असम में 3 महीने पहले असम में भी निवेश की घोषणा की थी. इस अवसर पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने यह भी बताया कि पूर्वोत्तर भारत में किया जाने वाला निवेश किन क्षेत्रों में होगा.

अदाणी ने कहा, “पिछले दशक से उत्तर-पूर्व के पहाड़ों और घाटियों में भारत के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कहानी विविधता से भरी है.” उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी सीमा को नहीं जानते, केवल शुरूआत करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब कहते हैं- ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट एंड एक्ट फर्स्ट, यह पूर्वोत्तर भारत के लिए वेकअप कॉल है.

पीएम मोदी की नीति पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से पीएम मोदी की 65 निजी यात्राएं की हैं. पूर्वोत्तर भारत में 6.2 लाख करोड़ रुपS का निवेश हुआ है. इससे 16 हजार किमी सड़कों का निर्माण हुआ है और 18 एयरपोर्ट बने हैं. यह आपकी बड़ी सोच और समर्पण का हॉलमार्क है. पूर्वोत्तर भारत में सड़कों का नेटवर्क दो गुना हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण का परिचायक है.

इन क्षेत्रों में निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

गौतम अदाणी ने इस समिट में घोषणा की कि उनका ग्रुप पूर्वोत्तर भारत में अगले 10 सालों में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि 3 महीने पहले ही उन्होंने असम में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी, यह निवेश उससे अलग होगा. अदाणी ग्रुप की ओर से पूर्वोत्तर भारत में ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो पावर, पंप स्टोरेज, पॉवर ट्रांसमिशन, रोड एंड हाइवे, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपसिटी बिल्डिंग, लाजिस्टिक स्किलिंग एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर आदि के क्षेत्र में निवेश किया जाएगा. नॉर्थ ईस्ट में अदाणी ग्रुप की हर पहल में स्थानीय रोजगार, स्थानीय उद्यमिता और कम्युनिटी विकास पर जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि यह कदम भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में होगा.

Related posts

मां का यह टाइम टेबल हो रहा वायरल

Report Times

Big action: ACB की अलवर में बड़ी कार्रवाई, 2 डॉक्टर और एजेंट को 25 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

Report Times

संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल वसूली को अवैध बताया, कहा- जब तक इसे नहीं हटाया जाता धरना जारी रहेगा

Report Times

Leave a Comment