REPORT TIMES : अब भारत में इंटरनेट का नया युग शुरू होने वाला है. एलन मस्क की कंपनी Starlink को बीते दिनों में भारत सरकार की तरफ से GMPCS लाइसेंस मिल चुका है. इसका मतलब अब कंपनी देश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकती है. हालांकि, इसके लिए अब सिर्फ एक अंतिम मंजूरी IN-SPACe से अप्रूवल मिलता बाकी है. जैसे ही ये अप्रूवन मिल जाएगा, भारत के लोग भी अंतरिक्ष से आने वाले इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
लेकिन इस बीच सभी का ध्यान स्टारलिंक की कीमतों ने खींच लिया है. अमेरिका में स्टारलिंक सबसे ज्यादा महंगा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश में ये इंटरनेट सर्विस भारत की तुलना में 3 से 4 गुना महंगी हो सकती है. यहां स्टारलिंक से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.