Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशविदेशव्यापारिक खबरसोशल-वायरलस्पेशल

क्या भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट देंगे एलन मस्क? बांग्लादेश-पाकिस्तान को पड़ेगा इतना महंगा

REPORT TIMES : अब भारत में इंटरनेट का नया युग शुरू होने वाला है. एलन मस्क की कंपनी Starlink को बीते दिनों में भारत सरकार की तरफ से GMPCS लाइसेंस मिल चुका है. इसका मतलब अब कंपनी देश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकती है. हालांकि, इसके लिए अब सिर्फ एक अंतिम मंजूरी IN-SPACe से अप्रूवल मिलता बाकी है. जैसे ही ये अप्रूवन मिल जाएगा, भारत के लोग भी अंतरिक्ष से आने वाले इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

लेकिन इस बीच सभी का ध्यान स्टारलिंक की कीमतों ने खींच लिया है. अमेरिका में स्टारलिंक सबसे ज्यादा महंगा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश में ये इंटरनेट सर्विस भारत की तुलना में 3 से 4 गुना महंगी हो सकती है. यहां स्टारलिंक से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

क्या है Starlink?

स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी SpaceX का प्रोजेक्ट है. इसका मकसद है दुनिया के हर कोने तक तेज और स्टेबल इंटरनेट पहुंचाना. ये इंटरनेट सैटेलाइट की मदद से, यानी बिना वायर या मोबाइल नेटवर्क के पहुंचाया जाता है. Starlink फिलहाल 100 से ज्यादा देशों में एक्टिव है और हजारों सैटेलाइट्स के जरिए लो-लेटेंसी वाला ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रोवाइड कराता है.

भारत में कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में स्टारलिंक प्रमोशनल ऑफर के तहत सिर्फ $10 (करीब 840 रुपये महीना) में अनलिमिटेड डेटा प्लान दे सकता है. ये कीमत पाकिस्तान और बांग्लादेश से काफी सस्ती है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में ये 2,500 से 3,500 रुपये तक पहुंचती है. ये भारत से 3-4 गुना ज्यादा है.

वहीं अमेरिका में स्टारलिंक सर्विस $99 (8200 रुपये) मंथली दी जा रही है. ये सब देखें तो भारत इस मामले में सबसे सस्ता सेटेलाइट इंटरनेट प्लान ऑफर कर रहा है. भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है.

कब से शुरू होगी सर्विस?

अभी Starlink को भारत में सर्विस शुरू करने के लिए आखिरी अप्रूवल का इंतजार है. इसमें कुछ हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं. सरकार से जुड़े सभी कागजी काम और पॉलिसी अप्रूवल पूरे होते ही स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस शुरू हो जाएगी.

क्या होगा फायदा?

स्टारलिंक के शुरू होने से गांव, पहाड़ी इलाके और दूर-दराज के इलाकों में भी तेज इंटरनेट सर्विस मिल सकेगी. बिना मोबाइल नेटवर्क के भी इंटरनेट चलेगा. स्टूडेंट्स और वर्क फ्रॉम होम यूजर्स को नया ऑप्शन मिल जाएगा. डिजास्टर या नेटवर्क फेलियर के दौरान भी इंटरनेट चलता रहेगा.

भारत में अगर Starlink सैटेलाइट इंटरनेट दुनियाभर में सबसे सस्ता भी गहो सकता है. मस्क का स्टारलिंक भारत में लॉन्च होता है तो ये न सिर्फ टेक्नोलॉजी में एक बड़ी छलांग होगी, बल्कि ये आम लोगों के लिए भी इंटरनेट को ज्यादा सस्ता और आसान बना देगा. अब देखना ये है कि अंतिम अप्रूवल IN-SPACe से कब मिलता है और देश में ये सर्विस कब तक शुरू हो जाती है.

Related posts

उत्तराखंड में कौन सी जगह देखनी चाहिए? खुद PM मोदी ने सुझाए ये नाम

Report Times

LG हाउस के बाहर AAP सरकार के मंत्रियों का धरना, केजरीवाल बोले-साहिब SC का आदेश क्यों नहीं मान रहे

Report Times

चौराहे पर लगा झंडा फाड़ा, माहौल तनावपूर्ण, राजद्रोह का मामला दर्ज

Report Times

Leave a Comment