Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमेडीकल - हैल्थस्पेशल

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में एक्टिव केस 700 पार, अब तक 7 की मौत

REPORT TIMES : पूरे देश में एक बार फिर कोविड दस्तक दे रहा है. राजधानी दिल्ली में कोविड केस 700 के पार पहुंच गए हैं. एक ही दिन में कोरोना के 42 मरीज बढ़े हैं. वहीं, दिल्ली में अभी तक कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस 6491 हैं. हालांकि, अभी तक 6861 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के केस 600 पार पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल में बने हुए हैं. फिलहाल, केरल में एक्टिव केस 1957 बने हुए हैं. गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 केस सामने आए हैं. इसी के चलते कोविड टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. पश्चिम बंगाल
  4. दिल्ली
  5. महाराष्ट्र

सबसे कम प्रभावित

  1. अरुणाचल प्रदेश
  2. मिजोरम
  3. त्रिपुरा
  4. चंडीगढ़
  5. हिमाचल प्रदेश

कितने लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक दिल्ली में कोविड से 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है. गुजरात में 2 लोगों ने दम तोड़ा. कर्नाटक में 9 की जान गई. केरल में 15 की मौत हुई. मध्य प्रदेश में 2 वहीं महाराष्ट्र में 18 लोगों की मौत हुई.

कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी

कोरोना महामारी का सामना देश एक बार कर चुका है. हालात इतने खराब हो गए थे कि लोकडाउन तक लगाना पड़ा. साथ ही कई लोगों की मौत हुई. इसी के बाद वैसे हालात एक बार फिर सामने न आए इसके लिए सरकार पहले ही कदम उठा रही है. लोगों को सावधानी बरतने और मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही किसी भी तरह के लक्ष्ण दिखने पर फौरन टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. साथ ही कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी बनाने की सलाह दी गई है.

इसी के साथ अस्पतालों को भी तैयार किया गया है. बेड से लेकर सारी जरूरी दवाएं और चीजें इकट्ठा कर ली गई है.

कहां कितने एक्टिव केस

राज्य केस
आंध्र प्रदेश 85
महाराष्ट्र 607
राजस्थान 124
तमिलनाडु 207
असम 3
बिहार 50
चंडीगण 2
छत्तीसगढ़ 41
दिल्ली 728
गोवा 9
गुजरात 980
हरियाणा 100
हिमाचल प्रदेश 3
जम्मू-कश्मीर 9
झारखंड 4
कर्नाटक 423
केरल 1957
उत्तर प्रदेश 225
पश्चिम बंगाल 747

Related posts

चेन्नई में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, इन राज्यों में भी बारिश के आसार; जानें- मौसम का हर अपडेट

Report Times

जयपुर ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के साथ ट्रैप हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी

Report Times

टी 20 सीरिज पर भारत का कब्जा इंग्लैंड को उसी के घर में दिखाए तारे

Report Times

Leave a Comment