Report Times
latestOtherअहमदाबादगुजरातटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलहादसा

अहमदाबाद में आग का गोला बना विमान… जानिए किस देश के कितने यात्री थे सवार?

REPORT TIMES: गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार कुल 242 लोगों में कई विदेशी यात्री भी थे. प्लेन ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक वह हादसे का शिकार हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंड 787-8 यात्री विमान क्रैश हो गया है. पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट से टेकऑफ होने के बाद प्लेन मेघाणी नगर इलाके में एक मेंटल हॉस्पिटल पर गिरा. इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री थे.

किस देश के कितने यात्री

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोइंग 787-8 दोपहर 13 बजकर 38 मिनट पर टेक ऑफ हुई थी. इसमें 242 यात्री थे, इनमें 12 क्रू के सदस्य थे, बाकी 230 यात्रियों में सर्वाधिक 169 भारतीय थे. 53 ब्रिटिश नागरिक थे, 1 यात्री कनाडा का था और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.एयर इंडिया के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद एयर इंडिया की ओर से हेल्पलाइन जारी की गई है.एयर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी शुरू किया गया है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है और एयर इंडिया जांच कर रहे अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है.

Related posts

स्थापना दिवस:भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 42वां स्थापना दिवस, शक्ति केन्द्र, बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख ने किया ध्वजारोहण

Report Times

वह एक चूक,100 पेज की रिपोर्ट, 3 कमांडो बर्खास्त :अजीत डोभाल

Report Times

पुरानी संसद का नया नाम, मुस्लिम महिला और सामाजिक न्याय… नई संसद में जाने से पहले PM मोदी का आखिरी भाषण

Report Times

Leave a Comment