Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में प्री-मानसून की फुहारों से मौसम हुआ सुहाना, आज 14 जिलों में तूफान और बारिश का डबल अलर्ट जारी

REPORT TIMES : मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 14 जून से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी. जिसमें   20 जून से और तेजी देखने को मिलेगी. इसके अलावा आज( रविवार) जैसलमेर , सिरोही  में ऑरेज अलर्ट तो  नागौर , पाली, सीकर, चुरू, जोधपुर , सावाईमाधोपुर, कोटा , बारां, टोंक, राजसमंद, उदयपुर, जालौर में येलो अलर्ट जारी किया है.

 प्री-मानसून की फुहारों से भीषण गर्मी से राहत

राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने के साथ ही तेज आंधी और बारिश ने लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत दिलाई है. इसके चलते तापमान में एक से आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन इसके बावजूद यह राहत राज्य के पश्चिमी इलाकों से दूर रही, क्योंकि गंगानगर और चूरू में तापमान अब भी 45 डिग्री से ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है और 20 जून से बारिश की तीव्रता और क्षेत्र में और बढ़ोतरी होगी.

गंगानगर में अब भी तपन बरकरार

बीते 24 घंटों में मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो यह गंगानगर एवं चुरू में 46.5 डिग्री एवं बीकानेर में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा  राज्य में सबसे कम न्यनूतम  तापमान डूंगरपुर (AWS) में19.7 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

IMD के मुताबिक शुक्रवार को सबसे ज़्यादा हीट वेव राजस्थान में रिकॉर्ड की गई.मौसम विभाग के मुताबिक, पिलानी में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, फलोदी व बाड़मेर में 46.2 डिग्री, पिलानी में 45.4 डिग्री, लूणकरणसर में 45.2 डिग्री, पाली व फतेहपुर में यह 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.9 डिग्री, संगरिया में 44.6 डिग्री, झुंझुनू में 44.5 डिग्री, नागौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

14 जिलों में आंधी- बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले तीन घंटे के लिए जैसलमेर , सिरोही, जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अंतर्गत अलग अलग जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही नागौर , पाली, सीकर, चुरू, जोधपुर , सावाईमाधोपुर, कोटा , बारां, टोंक, राजसमंद, उदयपुर, जालौर जिले के आसपास क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

20 जून तक मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उदयपुर संभाग व उसके आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 14 जून को प्रदेश के अन्य हिस्सों में आंधी और वज्रपात का दौर जारी रहेगा. आगामी दिनों में विशेषकर 20 जून से बारिश की तीव्रता और प्रभाव क्षेत्र में और अधिक वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है, जिससे लू से राहत मिलने की उम्मीद है.

Related posts

राजस्थान में आज जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरा जनवरी ठिठुराएगी ठंड

Report Times

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,पहले किए राहगीरों ने की थी कोशिश, जोधपुर से पानीपत जा रहा ट्रक

Report Times

अवैध शराब के प्रकरण में गिरफ्तारी : तीन साल से फरार चल रहा था आरोपी, दो आरोपी पूर्व में हो चुके गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment