REPORT TIMES
राजस्थान के भरतपुर में देर रात कुछ बदमाशों ने रुदावल थाना इलाके के ब्रह्मवाद टोल पर हमला बोल दिया जहां बदमाशों ने 25 राउंड फायरिंग करते हुए टोल कर्मियों से जमकर मारपीट की. जानकारी मिली है कि करीब 20 के आसपास बदमाश हथियारों के साथ टोल पर पहुंचे थे जहां अंधाधुंध फायरिंग के बाद टोल कर्मियों को बेरहमी से पीटा. वहीं इस घटना में 3 टोलकर्मी घायल हो गए हैं और एक टोलकर्मी की हालत गंभीर होने के कारण उसे आरबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है. टोल पर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी देते हुए रुदावल थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि शनिवार देर शाम बैसोरा इलाके में एक स्कॉर्पियो 7 बजे टोल से निकल रही थी जहां स्कॉर्पियो कार के ड्राइवर और टोलकर्मियों में टोल देने को लेकर कहासुनी के बाद यह घटना हुई. बता दें कि टोलकर्मियों ने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट कर वहां से भगा दिया और स्कॉर्पियो ड्राइवर वहां से अपनी कार लेकर चला गया और देर रात 20 से अधिक बदमाशों के साथ वापस आया और मारपीट की.
कहासुनी के बाद भड़का कार ड्राइवर
घटना के अनुसार देर शाम बैसोरा इलाके की एक स्कॉर्पियो टोल से गुजर रही थी और इस दौरान कार ड्राइवर और टोलकर्मियों में टोल को लेकर कहासुनी हुई लेकिन उस दौरान टोल कर्मियों ने उसे वहां से भेज दिया लेकिन देर रात वह करीब 20 बदमाशों के साथ वापस लौटा और आते ही बदमाशों ने टोल पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
वहीं रात 8 बजे टोल पर कर्मचारियों की शिफ्ट बदल गई थी और रात की शिफ्ट वाले कर्मी टोल पर आ गए जिन्हें स्कॉर्पियो वाले से झगड़े का कुछ पता नहीं था लेकिन उन्हें ही बेरहमी से पीटा गया. बता दें कि घटना में महमदपुरा के रहने वाले रमन (40) घायल हो गए और उसके साथ सिंघाड़ा गांव के रहने वाले राकेश (28) भी घायल हैं जिन दोनों को भरतपुर रेफर किया गया है.
पूरा टोल बूथ कर दिया बर्बाद
वहीं इलाके में गोलियों की आवाज सुन टोल पर भगदड़ मच गई और बदमाशों ने इस दौरान तीन टोलकर्मियों से बुरी तरह मारपीट भी की जिसके बाद उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद टोल से फरार हो गए और घटना के बाद देर रात ही सूचना पर रुदावल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस ने स्कोर्पियो के ड्राइवर का पता कर उसके घर दबिश दी, लेकिन कोई बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और तीनों घायलों का इलाज जारी है.