REPORT TIMES : झुंझुनूं। शहर की स्टेशन रोड पर बॉम्बे कॉम्पलेक्स के सामने व्यापारिक प्रतिष्ठान शिवम बैग एंड एसेसरीज का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन चंचलनाथ का टीला के पीठाधीश्वर संत ओमनाथ महाराज ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। राजस्थान शिक्षण संस्था चिड़ावा की निकिता थालोर विशिष्ट अतिथि थीं।
इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला और विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुलझारीलाल शर्मा भी उपस्थित रहे। परमेश्वर हलवाई, सत्यदेव दड़िया, शिवचरण हलवाई, देवकीनंदन तुलस्यान और पवन पुजारी आदि सहित सभी अतिथियों का इंदौरिया परिवार ने स्वागत किया।
दुकान के प्रोपराइटर शिव शंभू शर्मा (इंदौरिया) ने बताया कि यहां लेडीज पर्स, ट्रॉली बैग और ट्रैवलर्स बैग सहित सभी तरह के बैग उचित दाम पर उपलब्ध होंगे। विजय कुमार, पवन कुमार, शिवकुमार, चंद्रभान, सुभाष और समस्त इंदौरिया परिवार ने भी कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया।