REPORT TIMES : गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए बनाए जा रहे आठ फास्ट पेट्रोल जहाजों में से एक को आज सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. इस जहाज का नाम ‘अचल’ रखा गया है. यह जहाज कविता हरबोला ने पारंपरिक वैदिक मंत्रों के बीच समंदर में उतारा. इस मौके पर तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार हरबोला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
GSL में इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आठ फास्ट पेट्रोल जहाज का निर्माण किया जा रहा है. 2022 में इसका अनुबंध हुआ था. 60 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ इसका निर्माण किया जा रहा है. स्वदेशी सामग्री के साथ डिजाइन किया गया यह जहाज समुद्री निगरानी, सुरक्षा और गश्त में मदद करेगा. इसका निर्माण आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है.