Report Times
latestOtherआरोपजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘CM खुद कहते हैं सीधा कॉल मत करो दिल्ली वाले सुनते हैं’ डोटासरा बोले- राजस्थान में फोन टैपिंग से चल रही सरकार

REPORT TIMES : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जयपुर कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री खुद अपने करीबियों से यह कह रहे हैं कि डायरेक्ट कॉल मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं.

सबको अब एहसास होने लगा है- डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि अगर राज्य का मुख्यमंत्री या मंत्री खुद ऐसा कहने लगे, तो सोचिए प्रदेश का क्या हाल होगा. लोग खुद आकर बता रहे हैं कि उन्हें काम के सिलसिले में फोन पर बात करने से मना किया गया है. जब डोटासरा से पूछा गया कि वे इतनी संवेदनशील जानकारी किस आधार पर साझा कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि आप संवाद करते हैं, तो सब बातें छनकर सामने आती हैं. कौन सुन रहा है, कहां सुन रहा है, सबको अब एहसास होने लगा है.

”भाजपा में सब एक-दूसरे की ‘गोभी खोद’ रहे हैं”

डोटासरा ने भाजपा पर भी करारा तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में सब एक-दूसरे की ‘गोभी खोद’ रहे हैं. एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं. इन्हें डर इस बात का है कि कब दिल्ली से किसकी पर्ची बदल जाए. डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस संगठन में मजबूती लाने का काम तेज़ी से चल रहा है. अब तक 80% मंडल और ब्लॉक कार्यकारिणियों का गठन पूरा हो चुका है.

इनकी जानकारी फोटो और मोबाइल नंबर सहित PCC की वेबसाइट पर अपलोड की गई है.28 जून तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की सूची चुनाव आयोग को भेजी जाएगी. जहां संगठन कमजोर दिखा, वहां नई रिपोर्ट लेकर कार्रवाई हो रही है. शेष 30% गठन जल्द होगा.

Related posts

बीजेपी की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे सीपी जोशी? न गुटबाजी खत्म हुई और न ही समीकरण सधे

Report Times

Relationship Tips: अब इन तरीकों से रिश्ते में आए बोरियत को करें दूर

Report Times

किसान के अंदर चला गया 600 ML जहर, जान बचाने के लिए लगाने पड़े 5000 इंजेक्शन

Report Times

Leave a Comment