REPORT TIMES : सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि शुक्रवार दोपहर 01 बजे वो SMS अस्पताल की मोर्चरी से सीएम आवास की तरफ कूच करेंगे. उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय डॉक्टर राकेश बिश्नोई के परिजनों ने युवाओं से जयपुर पहुंचने की अपील की है. बेनीवाल ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो गई है.
6 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे
जोधपुर के रेजीडेंट डॉक्टर के द्वारा आत्महत्या मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान कई जन प्रतिनिधियों के द्वारा पिछले 6 दिन से डॉ राकेश बिश्नोई के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले 3 दिन पहले अस्पताल ले बाहर प्रदर्श कर रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झड़प का मामला भी सामना आया था.
मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कल दिनांक 20 जून 2025 को दोपहर 01 बजे जयपुर स्थित SMS अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे स्वर्गीय डॉक्टर राकेश बिश्नोई के परिजन न्याय की मांग को लेकर मोर्चरी से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे,चूंकि सरकार संवेदनहीन हो गई और एक चिकित्सक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है,उनके परिजन भूखे -प्यासे आंदोलन कर रहे है मगर सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.”
”मैं प्रदेश के RLP कार्यकर्ताओं व युवा साथियों से अपील करता हुं कि कल दोपहर 01बजे से पहले अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचकर स्वर्गीय डॉक्टर राकेश बिश्नोई के परिजनों को संबल दे और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दे.”
जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता निर्मल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी.
गौरतलब है कि डॉक्टर राकेश बिश्नोई ने 12 मई को ज़हर खा लिया था. जिसके बाद जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि बिश्नोई को उनका HOD परेशान कर रहा था. जिससे परेशान हो कर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. अब डॉक्टर के परिजन HOD को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.