Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेसहादसा

झुंझुनूं: स्विमिंग पूल में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत, पिता ने ट्यूशन संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

REPORT TIMES : राजस्थान के झुंझुनूं में रविवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. शहर में मण्ड्रेला बाईपास स्थित एक स्विमिंग पूल में रविवार को एक 10 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मंयक के रूप में हुई है. वह अल्फा ट्यूशन सेंटर (सैनिक व मिलिट्री), झुंझुनूं में कक्षा 4 का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं, मृतक के पिता ने बेटे की मौत के लिए ट्यूशन सेंटर संचालक और स्विमिंग पूल संचालक को जिम्मेदार ठहराया है.

बच्चों की निगरानी के लिए कोई इंतजाम नहीं

मृतक छात्र के पिता मनोज काजला निवासी लोयल ने बताया कि ट्यूशन सेंटर संचालक संदीप पुत्र ओमप्रकाश नाई, निवासी कैहरपुरा कला, उनके बेटे मंयक को सेंटर के अन्य स्टाफ के साथ रविवार को बिना अनुमति लिए झुंझुनूं के मण्ड्रेला बाईपास स्थित सारा पैलेस स्विमिंग पूल ले गया. छात्र मंयक को स्विमिंग पूल में नहलाने के लिए उतारा गया, जबकि न तो स्विमिंग पूल में कोई प्रशिक्षित लाइफगार्ड था और न ही ट्यूशन स्टाफ की ओर से बच्चों की निगरानी के कोई उचित इंतजाम किए गए थे.

बिना सुरक्षा उपाय के पूल में उतारा

मृतक छात्र को तैरना नहीं आता था और यह जानकारी ट्यूशन स्टाफ को पहले से थी, बावजूद इसके उसे बिना सुरक्षा उपायों के पूल में उतार दिया गया. बच्चे के डूबने के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मंयक के पिता ने अपने बेटे की मौत के लिए ट्यूशन सेंटर संचालक, स्टाफ और स्विमिंग पूल संचालक को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही इन सभी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related posts

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में रोष

Report Times

CM योगी आदित्यनाथ के पास UP के सभी तेज तर्रार व सुस्त अफसरों की कुंडली

Report Times

रिश्वतखोर ASP पर एक और बड़ा एक्शन, उदयपुर में आलीशान रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर

Report Times

Leave a Comment