Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

CM भजनलाल ने क्या विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख किए हैं अफसरों के ट्रांसफर?

REPORT TIMES : राजस्थान में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत भजनलाल सरकार ने 62 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. साथ ही 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर तबादलों में भजनलाल सरकार के आत्मविश्वास की झलक दिखाई दे रही है. ट्रांसफर लिस्ट में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियां दी गई हैं, वहीं लंबे समय एक ही विभाग में जमे कई अफसरों का तबादला कर दिया गया है. कई जिलों के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट भी बदल दिए गए हैं.

अखिल अरोड़ा को नई अहम ज़िम्मेदारी

लिस्ट में अखिल अरोड़ा का नाम प्रमुख है जिन्होंने पिछली अशोक गहलोत सरकार में 5 और मौजूदा बीजेपी सरकार में 2 बजट बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. अखिल अरोड़ा को अब वित्त मंत्रालय से अलग कर दिया गया है और उनकी जगह वैभव गलेरिया को ज़िम्मेदारी दी गई है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली रहा है.

लेकिन अखिल अरोड़ा को जो विभाग दिया गया है वो भी महत्वपूर्ण है. अखिल अरोड़ा को पीएचईडी विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई जिसके तहत जल आपूर्ति का काम आता है जो राजस्थान के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनता है. राज्य में जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति का मुद्दा अगले चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण साबित रहने वाला है.

राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में इस विभाग की ज़िम्मेदार एक ऐसे नौकरशाह को सौंपना जिस पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकारों ने भरोसा जताया है, एक अहम फैसला है. अखिल अरोड़ा के साथ पीएचईडी विभाग में युवा अफ़सर रविंद्र गोस्वामी को ज्वाइंड डायरेक्टर बनाया गया है जो इससे पहले कोटा में कलक्टर थे और वहां उनके काम की सराहना हुई थी.

ऊर्जा मंत्रालय में अजिताभ शर्मा की वापसी

इनके अलावा अजिताभ शर्मा की ऊर्जा विभाग में वापसी हुई है. वो गहलोत सरकार में भी ऊर्जा सचिव रह चुके हैं. ऊर्जा राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहता है, ख़ास तौर पर जब राजस्थान को संयुक्त राष्ट्र के मिलेनियम लक्ष्य को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन में अपना योगदान देना है. इसके अलावा इस वर्ष राजस्थान में निवेश के लिए राइज़िंग राजस्थान के तहत हुए ज़्यादातर एमओयू ऊर्जा क्षेत्र में ही हुए हैं.

पर्यटन विभाग में दो नए अफ़सर

इनके अलावा पर्यटन क्षेत्र में हुआ तबादला भी अहम है. राजस्थान के लिए पर्यटन सबसे अधिक राजस्व लाने वाला क्षेत्र है जिसका जीडीपी में 15% योगदान रहता है. पर्यटन विभाग से रवि जैन को हटा कर अब राजेश यादव को ज़िम्मेदारी दी गई है जो स्थानीय स्वशासन विभाग में थे. पर्यटन मंत्रालय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास है और अब उनके पास दोनों ही नौकरशाह नए हैं. राजेश यादव के अलावा रुक्मिमी रियार को जेएमसी हेरिटेज से पर्यटन विभाग में लाया गया है.

इनके अलावा भास्कर सावंत को गृह विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है जो एक भरोसेमंद नौकरशाह माने जाते हैं. साथ ही देबाशीष पृष्टी को वैभव गलेरिया की जगह यूडीएच विभाग का प्रभार सौंपा गया है.

Related posts

चिड़ावा : पौने तीन सौ साल पहले सन्तों ने की टिल्ली मन्दिर की स्थापना

Report Times

जयपुर में JDA ने की बड़ी कार्रवाई:जगतपुरा में अवैध तरीके से बने 12 डुप्लेक्स विलाज किए सील

Report Times

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में सभी वर्गों को मिलेगा लाभ- नरेन्द्र कुमार

Report Times

Leave a Comment