Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानविदेशसोशल-वायरलस्पेशल

उदयपुर में फ्रांस की युवती के साथ दुष्कर्म, घुमाने के बहाने युवक अपने अपार्टमेंट पर ले गया

REPORT TIMES : शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक विदेशी पर्यटक युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता फ्रांस की रहने वाली है, और 22 जून को दिल्ली से उदयपुर आई थी. घटना रविवार देर रात की है, जब युवती एक होटल में पार्टी के बाद एक युवक के साथ बाहर गई थी.

पार्टी के दौरान युवक से हुई मुलाकात 

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होटल ग्रीक फार्म में पार्टी के दौरान उसकी एक युवक से मुलाकात हुई. युवक ने उसे उदयपुर घुमाने का बहाना बनाकर अपने साथ सुखेर स्थित एक अपार्टमेंट में ले गया. युवती के मुताबिक, उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था, जब उसने फोन चार्ज करने की बात कही तो युवक ने टाल दिया और बार-बार गले लगाने की बात कहने लगा. इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह बाहर निकली और सुबह बड़गांव थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता को फिलहाल उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी मेडिकल जांच करवाई गई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

पुलिस आरोपी युवक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज व होटल से जुड़े अन्य साक्ष्य खंगाल रही है.  थानाधिकारी बड़गांव ने बताया कि विदेशी युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

आरोपी कार से अपने फ्लैट ले गया 

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि टाइगर हिल स्थित ग्रीक फार्म कैफे में पार्टी थी. इसमें पीड़िता फ्रांस की महिला और साथ में अन्य फ्रांस की ही साथी थी. कैफे में खाना खाया और वहां से निकले. उसने आरोप लगाया कि साथ में ही इवेंट में काम करने वाला सिद्धार्थ ओझा कार में बैठाकर अपने रूम पर ले गया और उसके साथ में दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस सिद्धार्थ की तलाश कर रही है.

Related posts

उदयपुर में ‘आदमखोर’ पैंथर का आतंक, एक दिन में दो की मौत; लोगों ने सड़कों को किया जाम

Report Times

कृषि उपज के विक्रय पर कृषकों को मिलेगा कृषक उपहार पुरस्कार

Report Times

विवेकानन्द चौक में सीआई यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे को दी सलामी, तिरंगे रंग में रंगा विवेकानन्द चौक

Report Times

Leave a Comment