Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानस्पेशल

दिल्ली अब दूर नहीं, जयपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान, सफर में बचेगा 45 मिनट का वक्त

REPORT TIMES : दिल्ली से जयपुर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए 66.916 किमी लंबा फॉर लेन सड़क मार्ग तैयार है. यह मार्ग बांदीकुई से शुरू होकर जयपुर तक पहुंचेगा, जिससे यात्रा का वक्त और ईंधन भी कम लगेगा. दरअसल, अभी तक दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे से जयपुर के लिए कोई सीधा संपर्क मार्ग नहीं था. इसके चलते अधिक समय और ईंधन खर्च होता था. लेकिन अब जयपुर से दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे तक सीधा कनेक्शन होने से दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 12 किलोमीटर घटेगी और समय 45 मिनट तक कम हो जाएगा. NHAI के रीजनल ऑफिसर प्रदीप अत्री के अनुसार, इस हाईवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा केवल 3 से 3.25 घंटे में पूरी हो सकेगी.

जयपुर के पर्यटन को मिलेगी उड़ान

देश-दुनिया में पर्यटन के लिए विख्यात जयपुर को इस कनेक्टिविटी से काफी फायदा होगा. हवामहल, आमेर किला, जल महल, जंतर-मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. अब सीधे एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे से कनेक्टिविटी बेहतर होने से जयपुर के पर्यटन को विस्तार मिलेगा.

ट्रैफिक कम होगा, हाइवे होंगे फ्री फ्लो

यह नया स्पर मौजूदा एनएच-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर) और एनएच-21 (जयपुर-दौसा) जैसे व्यस्त राजमार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम करेगा. इससे हाईवे की सेवा क्षमता बढ़ेगी. ना सिर्फ पर्यटन, बल्कि व्यापार और किसानों को भी बड़ा फायदा मिलेगा.

Related posts

राजस्थान में ‘राइट टू हेल्थ’ बिल पर रार, विधानसभा कूच के दौरान डॉक्टरों की पुलिस से झड़प

Report Times

डमी कैंडिडेट बनकर NEET एग्जाम दिया, दोस्त को जोधपुर AIIMS में एडमिशन दिलाया; 5 साल बाद SOG ने भरतपुर से किया गिरफ्तार

Report Times

सोमवार को वृष, मिथुन और वृश्चिक सहित इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ

Report Times

Leave a Comment