Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

“भ्रष्टाचार खुलकर करो, बस सुविधा शुल्क बढ़कर लगेगा”, ACB के ASP ने दे रखी थी खुली छूट

REPORT TIMES : एसीबी के एएसपी जगराम मीणा अध‍िकारियों और कर्मचार‍ियों को श‍िकायत के नाम पर डरा-धमकाकर सुव‍िधा शुल्‍क के नाम पर मंथल वसूली करता था. वह झालावाड़ चौकी में तैनात था. जांच में सामने आया क‍ि एएसपी जगराम मीणा कुछ व‍िश्‍वास पात्र अध‍िकार‍ियों से कहा था क‍ि भ्रष्‍टाचार खुलकर करो, बस सुव‍िधा शुल्‍क बढ़कर लगेगा. झालावाड़ में होने वाले कलेक्‍शन को जयपुर पहुंचाने के ल‍िए खुद की प्राइवेट कार इस्‍तेमाल करता था.

खुद की कार से जाता था जयपुर  

जगराम मीणा खुद ही कार ड्राइव करके जयपुर जाता था, ज‍िससे लोगों को पता ना चल सके क‍ि कार में पैसे रखे हुए हैं. र‍िश्‍वत के पैसे जैसे म‍िलते, वैसे ही अलग-अलग पैकेट में बंडल बनाकर लाता था.एसीबी ने देर रात पूछताछ के करने के बाद एएसपी को छोड़ दिया.  एसीबी ने एएसपी जगराम का मोबाइल जब्त कर लिया. अब एसीबी एएसपी जगराम के खिलाफ अवैध पैसे का मुकदमा दर्ज कर जांच करेगी.

एसीबी को व‍िजलेंस से इनपुट म‍िले थे

एसीबी को व‍िजलेंस से इनपुट म‍िले थे. एसीबी ने अपने ही एएसपी जगराम मीणा को झालावाड़ से जयपुर जाते समय श‍िवदासपुरा टोल पर रोक ल‍िया. तलाशी में कार से 9 लाख 35 हजार रुपए अलग-अलग पैकेट में म‍िले. इसके बाद एसीबी ने उनके जगतपुरा स्‍थ‍ित घर की तलाशी ली, जहां पर 39.50 लाख रुपए, करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के दस्‍तावेज, लाखों रुपए की ज्‍वेलरी, अलग-अलग ब्रांड की 85 महंगी शराब की बोतलें म‍िली.

झालावाड़ में पोस्टिंग होते ही परेशान करने लगा था 

एएसपी जगराम मीणा की झालावाड़ चौकी पर पोस्‍टिंग हुई तो स्‍टाफ को परेशान करने लग गया. तबादा करवाकर चले गए. कुछ चुप बैठ गए. डीआईजी राजेश स‍िंह ने मीड‍िया को बताया क‍ि करीब 2 महीने पहले व‍िजलेंस को इनपुट म‍िले थे. इसी आधार पर शुक्रवार को टोल प्‍लाजा पर कार की तलाशी ली थी. इसक बाद घर पर भी तलाशी ली गई थी.

दो महीने से हो रही थी निगरानी 

व‍िजलेंस को इनपुट म‍िला था क‍ि एएसपी जगराम झालावाड़ जिले के अलग-अलग  विभागों में कार्यरत अधिकारियों को सुविधा शुल्क के नाम पर भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है, उन्हें डरा धमकाकर मंथली सुविधा शुल्क बांध रखा था.  एएसपी पर दो महीने से न‍िगरानी की जा रही थी. लेक‍िन, पकड़ में नहीं आया क‍ि एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा पर कार्रवाई होने के चलते अलर्ट हो गया. एक बा पैसे वहीं छोड़कर आया और एक बाद कार बदलकर आया था, इस बार सूचना पुख्‍ता थी, इसल‍िए दबोच ल‍िया.

Related posts

12वीं आर्ट्स और काॅमर्स के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

Report Times

सूरज की गर्मी से रहना है बच के, पांच दिन और चलेंगे गर्म लू के थपेड़े; आज 44 डिग्री तक पहुंच सकता है दिल्ली का पारा

Report Times

रुड़की में युवक की मौत पर बवाल, आगजनी-पत्थरबाजी और पुलिस पर हमला; धारा 144 लागू

Report Times

Leave a Comment