Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का चिड़ावा में हुआ भव्य स्वागत

REPORT TIMES : चिड़ावा। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पौने 12 बजे चिड़ावा आए। शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड पर कृष्णा टेलीकॉम के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और विशिष्ट जनों ने गजेंद्र सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं राम प्रताप पूनिया, ईश्वर पूनिया, बनवारीलाल, गुलज़ारीलाल नूनिया आदि के नेतृत्व में साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इसके अलावा अजय नूनिया और रणवीर डांगी ने नगर के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की तस्वीर और श्री राम परिवार की ओर से पवन शर्मा, अमित सैनी के नेतृत्व में राम दरबार की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।
वहीं पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, भाजपा नेता सुरेश भूकर और नीतिका थालौर, जय सिंह नूनिया के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भी माला, साफा पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री शेखावत ने इस दौरान क्षेत्र में भाजपा की स्थिति पर संतुष्टि जताई और कार्यकर्ताओं से बात कर पार्टी को क्षेत्र में और अधिक मजबूत करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। इस दौरान रामभगत पूनिया, नरोत्तम नूनिया, सुमेर डांगी, अजित चनानिया, विकास पायल, विकास कटेवा, सुनील भूकर, मोतीलाल डांगी, लोकेश भास्कर, अरविंद भगत, बलबीर सैनी, सुरजीत सैनी, चरण सिंह पूनिया, पार्षद देवेंद्र सैनी, पवन शर्मा नवहाल, अमित सैनी, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीएम योगी से मुलाकात के बाद आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं भूपेंद्र सिंह चौधरी

Report Times

नंगली सलेदी सिंह गांव में खुला महिला प्रशिक्षण केंद्र:महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर, हर समूह को 75 हजार रुपए राशि प्रदान की

Report Times

Leave a Comment