
REPORT TIMES : चिड़ावा। पूर्व मंत्री और नवलगढ़ से पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा आज चिड़ावा आए। इस दौरान चिड़ावा में मंड्रेला बाईपास पर डीजे पर बजते ओ मेरे राजकुमार सॉन्ग पर झूमते हुए कार्यकर्ताओं ने राजकुमार का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान खांडल विप्र समाज के अध्यक्ष देवेंद्र चोटिया के नेतृत्व में समाज की ओर से उनका साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि चिड़ावा उनका दूसरा घर है। जब भी चिड़ावा वाले याद करते है तो वे चले आते है।

यहां के लोग जब भी कोई काम के लिए बोलेंगे तो उनके लिए हमेशा मैं तैयार खड़ा मिलूंगा। इस स्वागत समारोह के माध्यम से स्थानीय जनता और समर्थकों ने यह संकेत दिया कि वे एक बार फिर सक्रिय नेतृत्व में भरोसा जताते हैं और विकास की दिशा में एकजुट हैं। कार्यक्रम में महेश सैनी, विकास डूमोली (हिंदू क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष), देवेंद्र शर्मा, मोहनलाल शर्मा (पूर्व सरपंच), रवि शर्मा (आलमपुरा), बाबूलाल शर्मा (देवरोड), अनिल नेहरा, विशाल कुमार, राकेश कुमार, कपिल कटेवा काशी, सौरभ शर्मा, सुभाष भांभू, मुकेश सैनी, फारूक कुरैशी, प्रभु सैनी, कुलदीप गुर्जर, संदीप चाहर, सत्यप्रकाश शर्मा, आकाश चौधरी और बंटी शर्मा का नाम उल्लेखनीय रहा।

समारोह में वक्ताओं ने राजकुमार शर्मा के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान और जनसेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ नेता बताया। उपस्थित जनसमूह ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपेक्षा जताई।