Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानस्पेशल

महारानी कॉलेज के अंदर 3 मजार म‍िलने से व‍िवाद बढ़ा, ABVP ने की हटाने की मांग; प्रिंस‍िपल ने दी सफाई

REPORT TIMES : राजस्‍थान यून‍िवर्स‍िटी के संगठक महारानी कॉलेज में तीन मजार बन गई. महारानी कॉलेज लड़क‍ियों का कॉलेज है. यहां पुरुषों की एंट्री कैसे हो गई, छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सामाजिक संगठनों ने इन मजारों को लेकर आपत्ति दर्ज की है. इनका मानना है की छात्राओं के कॉलेज में आखिर ये मजार किसने बनाई. राजस्थान विश्वविद्यालय के ABVP के छात्रों का कहना है कि सरकारी शिक्षण संस्थांन में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर इन तीन मजारों को हटाएं नहीं तो ABVP इसका विरोध करेगा और आंदोलन करेगा

यहां प्रिंंसपल का निवास है  

राजस्थान विश्वविद्यालय का कर्मचारी राधेश्याम शर्मा ने बताया क‍ि महारानी कॉलेज जयपुर का प्रसिद्ध गर्ल्स कॉलेज है. जिस परिसर में मजार बनी है, वहां कभी इस कॉलेज की प्रिंसिपल का निवास हुआ करता था. लेकिन, इन दिनों वहां कोई नहीं रहता है. उस परिधि में अमूमन लोगों की आवाजाही नहीं होती, ऐसे में मजार कब बनी. इसका किसी को पता नहीं है. महारानी कॉलेज का पम्प हाउस इस जमीन पर बना है. एक पानी की टंकी भी बनी है, इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एक कर्मचारी के पास है, उसका कहना है की उसने एक मजार तो बनी हुई देखी है लेकिन, दो कब बन गई इसका पता नहीं चला.

प्रिंंसपल बोलीं- मेरे आने से पहले बनी है 

कॉलेज परिसर में बनी मजार को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल पायल लोढ़ा ने कहा की उनको अभी 6 महीने ही हुए हैं. ये मजारें पहले से ही बनी है. कॉलेज में आने-जाने के सभी मार्गों पर पुरुषों का प्रतिबंध है. लेकिन एक गेट डिग्गी पैलेस के बगल से भी है, जो सर्वेंट क्वाटरों के लिए है, संभव है कि उधर से कोई आता जाता हो. फिलहाल इन मजारों के कारण कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं है. आगे इस संबंध में अवगत कराया जाएगा, जो उचित होगा कार्रवाई करेंगे.

Related posts

तिरंगा वितरण कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में बांटे तिरंगे

Report Times

रोटी-कपड़ा-मकान नहीं, अब शिक्षा-स्वास्थ्य जरूरी- RSS चीफ मोहन भागवत

Report Times

किठाना की महिला कोरोना पॉजीटिव

Report Times

Leave a Comment