Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

तीन युवकों ने 16 साल की नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, रात भर करते रहे दरिंदगी

REPORT TIMES : धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बहशी दरिंदों ने 16 साल की नाबालिग को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. रात भर नाबालिग को अपने साथ रखने के बाद परिजनों के पहुंचने पर मुक्त किया है. पिता ने तीन पड़ोसी युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

एफआईआर में नावालिग के पिता ने बताया कि घटना 30 जून 2025 की है. रात करीब 11 बजे के आसपास घर के मोबाइल पर एक कॉल आया था.जिसे नावालिग ने रिसिब किया था. मोबाइल पर बात कर एक युवक ने जरूरी बात करने का हवाला देकर बेटी को घर से बाहर बुला लिया. तीनों पड़ोसी युवक मुंह बंद कर एवं हाथ पैर पड़कर नाबालिग को अपने साथ घर में ले गए. तीनों आरोपियों ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. बंधक बनाकर आरोपियों ने बारी- बारी से दुष्कर्म किया.

पता ने दर्ज कराया मामला 

सुबह 4 बजे जब पिता की नींद खुली तो बेटी घर पर दिखाई नहीं दी. पड़ोस में जाकर देखा तो पड़ोसी के घर में तीनों युवकों के पास बेटी मिली थी. हैवानियत होने और अस्मत लुटने की पीड़ा जब बेटी ने बताई तो पिता के होश उड़ गए. पिता ने कौलारी पुलिस थाने में नामजद तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. प्रकरण की जांच कर रहे सीओ अनूप कुमार ने बताया मामला बेहद गंभीर है.

आरोपी गांव से हुए फरार

पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया है. वारदात के संदर्भ में पुलिस ने बालिका के पर्चा बयान लिए हैं. बोर्ड द्वारा नाबालिग का मेडिकल कराया जाएगा. मुकदमा की भनक लगने की भनक लगने के बाद आरोपी गांव से फरार हो चुके हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत, अब इस तारीख तक भर सकेंगे ITR

Report Times

टफ योजना बंद और नई TTDS योजना का अमलीकरण नहीं, कपड़ा फैक्ट्रीयों के प्रोजेक्ट्स पर लगा ब्रेक

Report Times

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नॉर्थ कैंपस में किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ श्रमदान, छात्रों-शिक्षकों में दिखा जोश

Report Times

Leave a Comment