Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्‍थान में झूमकर बरस रहे बदरा, भारी बार‍िश का अलर्ट; IMD की नई भव‍िष्‍यवाणी

REPORT TIMES : राजस्‍थान में मानसून की अब तक 126% से अध‍िक की बार‍िश हो चुकी है. इस बार झूमकर बदरा बरस रहे हैं. राजस्‍थान में 1 जून से 7 जुलाई तक औसतन बार‍िश 81.2MM होती है, जबक‍ि इस सीजन में अब तक कुल 183.5MM बार‍िश हो चुकी है. राजस्‍थान में मंगलवार को जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और दौसा सह‍ित कई ज‍िलों में बारिश हुई.

बारिश का येलो अलर्ट 

मौसम व‍िभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बार‍िश की संभावना है. तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली ग‍िरने का अलर्ट जारी क‍िया है. 30 से 40 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट 

चूरू, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बार‍िश की संभावना है. इन ज‍िलों में बार‍िश येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है. आकाशीय बिजली ग‍िरने के साथ कहीं-कहीं पर तेज़ हवा चल सकती है.

श्रीगंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस तापमान 

राजस्‍थान में सबसे अध‍िक तापमान श्रीगंगानगर में 38.9 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस और न्‍यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रिकॉर्ड क‍िया गया है. अध‍िकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 60 से 100% के बीच दर्ज की गई है.

Related posts

उदयभानु चीब को बनाया गया यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीवी श्रीनिवास की लेंगे जगह

Report Times

सीएम भजनलाल शर्मा ने जलदाय विभाग को दिया तोहफा,11,500 तकनीकी कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन

Report Times

एलआईसी समेत 9 कंपनियां बनीं प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर, अब संपत्तियां होंगी कुर्क

Report Times

Leave a Comment