Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए आंदोलन की चेतावनी, 20 जुलाई को जयपुर में जुटेंगे समर्थक

REPORT TIMES : एसडीएम को थप्‍पड़ मारने वाले नरेश मीणा करीब 8 महीने से जेल में बंद हैं. उनकी र‍िहाई के ल‍िए समर्थक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. व‍िधानसभ घेराव की चेतावनी दी है. 20 जुलाई को आंदोलन शुरू होगा. 11 जुलाई को बैठक करके आंदोलन की रणनीत‍ि बनाएंगे. जयपुर में नरेश मीणा के समर्थक मनोज मीणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके जानकारी दी.

एसडीएम को जड़ा था थप्पड़ 

देवली-उन‍ियारा में उप-चुनाव के दौरान 13 नवंबर 2024 को नरेशा मीणा ने एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. मतदान समाप्‍त होने के बाद पुल‍िस ज‍ब नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने के ल‍िए समरावता गई तो लोग भड़क गए. पुल‍िस पर पत्‍थरबाजी की और गाड़‍ियों को फूंक द‍िया. अगले द‍िन भारी पुल‍िस बल नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने पहुंची. करीब 8 महीने से नरेश मीणा जेल में हैं.

समर्थक रिहाई के लिए करेंगे आंदोलन 

अब समर्थक नरेश मीणा की रिहाई के ल‍िए आंदोलन करेंगे. जयपुर में नरेश के समर्थक मनोज मीणा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में 11 जुलाई को मीट‍िंग की घोषणा की, ज‍िसमें 20 जुलाई का जयपुर में आंदोलन करने पर रूपरेखा तैयार की जाएगी. व‍िधानसभा घेरने की चेतावनी दी. मनोज मीणा ने कहा क‍ि सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा के प‍िता से वादा क‍िया था क‍ि एक महीने में र‍िहाई हो जाएग. उसके बाद चार महीने बीत चुके हैं, अब तक उनकी र‍िहाई नहीं हुई.

मनोज का दावा- क‍िरोड़ी लाल मीणा भी करेंगे मदद

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मनोज मीणा ने बताया क‍ि नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल आंदोलन में समर्थन देने के लिए कहा है. उनका दावा है क‍ि डॉ. क‍िरोड़ी लाल मीणा भी सरकार में रहकर पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा क‍ि क‍िरोड़ी लाल ने पहले भी मदद की है.

Related posts

अडानी के खिलाफ प्रदर्शन, ‘आप’ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, बोले- गहलोत को क्यों दर्द हुआ?

Report Times

जयपुर में बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने किया सुसाइड:चौकीदार की बेटी के टोकते ही कूदी

Report Times

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ा एक्शन, मौके पर पहुंचा बुलडोजर; MCD के जेई को बर्खास्त और एई को किया निलंबित

Report Times

Leave a Comment